Best Hindi Love Poetry: नमस्कार! हमारे ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। इस लेख में हम आपके लिए Best Love Poetry in Hindi लेकर आए हैं जो आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं। यहां दी गई Poems on Love अगर आपको पसंद आता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। यहां हमारे विभिन्न कवियों एवं कवियित्री की कविताएं दी गई हैं। तो चलिए शुरु करते हैं…
Table of Contents
पहली मुलाकात
जब तुमसे पहली बार मिला,
रिमझिम- रिमझिम बारिश में।
तुम्हारी सारी सखियाँ देख रही थी,
छुप - छुप के तिरछी नजरों से।
प्यार का पहला एहसास हुआ,
तुम्हारे चेहरे से टपकती बूंदो से।
लगता था चूम लूं उन होठों को,
जो कांप रहे थे बरखा की ठंडी से।
जब अचानक चमकी बिजली,
सखियों संग तुम डर गई।
बलखाते इठलाते तुम आंँखों से,
अपने प्यार का इकरार कर गई।
सनसन बहती पवन अचानक,
मेरे रोम-रोम को जगा रही।
जिन आंँखों में बसे हुए तुम,
आंँखें वो रातों में अब जाग रही।
महेश बालपांडे
Best Hindi Love Poetry
रब ने बना दी जोड़ी
तेरे मेरे ख्वाबों का संगम,
चाँदनी रातों का मधुर राग,
रब ने जोड़ दिया दिलों को,
बिन बोले बन गई बात।
तेरी हँसी में है जादू सा,
मेरे हर ग़म को मिटा दे,
तेरे साथ चलूं हर रस्ता,
जैसे खुशियों की बरखा दे।
भीड़ में तू मेरा साया,
ख्वाबों में तेरा ही नाम,
रब की बनाई इस जोड़ी में,
छुपा है हर सुख का धाम।
तेरे संग बीते हर मौसम,
जैसे रंगों की हो बारात,
रब ने बना दी ये जोड़ी,
अब न कोई करे सवालात।
Dr. Arti
Best Hindi Love Poetry
तुम साथ हो तो क्या ग़म
तन्हा राहों में रौशनी सी तुम,
हर धड़कन में एक खुशी सी तुम।
बिखरे ख्वाबों को समेट लूं,
तेरे होने से सुकून सी तुम।
धूप साये में ढलने लगे,
आंधियां भी अब चलने लगे।
पर डर कैसा, क्यूं थम-थम चलूं,
तुम साथ हो तो क्या ग़म लगे।
हर शाम तेरे नाम कर दूं,
हर सुबह को गुलज़ार कर दूं।
बस यूं ही रहो पास मेरे,
ख़्वाबों को हकीकत कर दूं।
तुम साथ हो तो क्या ग़म है,
जीवन तो एक सरगम है।
हर दर्द भी अब गीत लगे,
तेरे संग ये मौसम है।
Dr. Arti
Best Hindi Love Poetry
मेरे हमदम
यूंँ ना मुझे तड़पाओं,
थोड़ा करीब तो आओं।
इन यादों में, इन वादों में,
मुझे ना यूँ सताओं।
ये तेरा लहराता आँचल,
ये तेरी आँखों का काजल।
उड़ती रेशमी जुल्फों से,
मुझे ना यूँ बहलाओं।
किसी से ना ये कभी कहना,
तुम हो मेरा अधूरा सपना।
तुमसे ही है दुनिया मेरी,
मुझे ना यूँ आजमाओं।
मांगी है खुदा से मैंने वो,
मेरी हो तुम प्यारी इबादत।
तुमसे ही है मेरी खुशियांँ,
मुझे ना यूंँ भुलाओंं।
महेश बालपांडे
Best Hindi Love Poetry
तुम हो तो सही
कितना इंतजार है इस दिल में कभी ढूंढो तो सही
शायद कोई असरार है धड़कनों की पूछो तो सही
वो किसी और का इश्क है ये हमने माना तो सही
तुम्हारे लिए शायद कुछ भी नहीं जाना तो सही
वैसे तो हर पल की तलब होगए हो सही
मगर फिर भी अपने लगते तो हो तुम कुछ भी नहीं
कैसे करे इकरार ये अनजाने में ही सही
बस खो दिया है तुझमें अपनी रूह का फरमान कहीं
दूर होके भी पास में ही लगते हो,क्या है ये सही
हर अश्क के एतबार लगते हो क्या नहीं है ये इश्क कोई
कह दो तो जनाजा तेरी ही महफिलों से गुजरे तो मेरा सही
हो शायद आखिरी मुलाकात भी नहीं
किस्से को सिर्फ पन्नो की कहावत ही बने रहने दो सही
तुम उल्फत हो ख्वाबों की आंखों की कोई।।
Shagun
Best Hindi Love Poetry
एकतरफा प्यार
तुम बहुत दूर हो मुझसे,
तुम्हे जिन्दगी भर याद किया है मैने
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
तुमसे बात नही होती,
तुम्हारे मैसेज का इंतजार किया है मैने
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
तुम्हे देख तक नही पाता अब
तुम्हारे तस्वीर के सहारे वक्त जाया किया है मैने
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
तुम्हे छूने की भी चाहत थी,
उन चाहत को भी छोड़ दिया है मैने,
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
तुम्हे फिक्र तक नही मेरी,
तुम्हारी जरूरतों का जिक्र किया है मैने
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
तुमने तो दोस्त तक नही कहा आज तक मुझको,
तुमसे दोस्ती भी किया है मैने
हां एक तरफा प्यार किया है मैने
Yash Kaushik
Best Hindi Love Poetry
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको ये सभी कविताएं पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 10+ रोमांटिक कविता | Romantic Love Poems in Hindi
ये भी पढ़ें: 10+ एकतरफा प्यार पर कविता | One Sided Love Poems in Hindi