WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

मन के विचार | Thoughts of the mind | Hindi poetry

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:
Thoughts of the mind Hindi poetry

Thoughts of the mind: मन… एक रहस्यमयी संसार, जहां हर पल हजारों विचार जन्म लेते हैं. ये विचार ही हमारी भावनाओं, निर्णयों और व्यवहार की नींव बनते हैं. कभी ये विचार हमें उत्साह और ऊर्जा से भर देते हैं, तो कभी चिंता और भय की गर्त में धकेल देते हैं. मन के विचार अनदेखे होते हुए भी हमारी पूरी दुनिया को आकार देते हैं. इन्हीं विचारों के बल पर हम सपने देखते हैं, लक्ष्य तय करते हैं और जीवन की दिशा चुनते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या हम अपने विचारों को नियंत्रित करते हैं या विचार ही हमें नियंत्रित कर रहे हैं? यही समझ इस विषय को और भी रोचक और जरूरी बना देती है.

मन के विचार | Thoughts of the mind

मन के भीतर चलती लहरें,
चुपचाप बहुत कुछ कह जाती हैं।
भावों की इस अनसुनी भाषा में,
कई कहानियाँ बन जाती हैं।

कभी ख़ुशी की चमक लिए,
कभी उदासी की धुंध में खो जाते।
इन ख्यालों के सागर में हम,
अक्सर खुद से ही उलझ जाते।

जो कहना चाहें, कह न पाएं,
जो समझना चाहें, समझ न पाएं।
इन अनकहे से जज़्बातों में,
हम हर रोज़ कुछ और बन जाएं।

मन के ये विचार अनमोल हैं,
बस सुनना आ जाए जिन्हें,
तो शांति भी मिल जाए वहीं,
जहाँ हलचलों के बोल हैं।

Dr. Arti

प्रस्तुत कविता “मन के विचार” मन के भीतर उठने वाले विचारों की गहरी और अनमोल दुनिया को दर्शाती है. यह उन अनकही भावनाओं, आंतरिक संघर्षों और मन की शांत शक्ति पर प्रकाश डालती है, जिन्हें अक्सर हम समझ नहीं पाते. कविता हमें अपने विचारों को सुनने और उनसे शांति प्राप्त करने की प्रेरणा देती है.

उम्मीद है कि आपको Thoughts of the mind कविता पसंद आई होगी. आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala को भी विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल के दर्द पर कविताएं | अनुराग की कविता | दर्द / स्वीकृति

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment