ये दौर भी आ चला है | Jab we met poem in hindi

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us
Jab we met poem in hindi
Jab we met poem in hindi – Poems Wala 

Jab we met poem in hindi 

पता नही ये मुलाकात कैसी होगी
दिन होगी या रात होगी
जैसी भी होगी ख़ास होगी 
तब ख़ुदा की मर्ज़ी भी साथ होगी। 

चार साल होने को है
दो साल से मिले नहीं
ये आंकड़े फासले सब छोटे लगेंगे
जिस दिन हम दोनों मिलेंगे।

बातें तो बहुत हुई है
एहसास का वक्त हो चला है
सांसे सांसों को बताएगी
ये दौर भी आ चला है

पिछली मुलाकात 
लम्हे वो भी थे ख़ास 
कई जज़्बातों का सैलाब 
आया था एक साथ। 

वो शुबह की मुस्कान 
हल्की सी, स्थिति के उलट 
केवल दिखाने को था 
हमने तो पूरी रात चुरा ली थी 
ये मिलना कुछ ही समय के लिए तो था। 

रह गयी है जो कसर बाकी 
जल्द पुरे करने हैं 
उन्हें भी तो पता चले 
मेरे अंदर कितने 
अरमानों के झरने है। 

चैन करार छीन सी गई है
ये वक्त भी बेकरार हो गई है
तुम्हे साथ तो देना होगा
वरना तकलीफ़ का हर्जाना 
ज़िंदगी के बाक़ी वक्त को देना होगा।
         
: रंजन गुप्ता 

ये भी पढ़ें आदत तो नहीं समझ रखा है न आपने | Love poetry in hindi

Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

0 thoughts on “ये दौर भी आ चला है | Jab we met poem in hindi”

Leave a Comment