One Sided Love Poems in Hindi: एकतरफा प्यार जीवन का एक खास और अद्वितीय हिस्सा है, जो हमारे दिल की गहराइयों में छिपा होता है। यह वो अहसास होता है जो किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के प्रति अनूठी भावनाओं में लिपट जाने का कारण बनता है, बिना किसी आवश्यकता के।
यह प्यार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें सजीव और खुशहाल बनाता है। यह हमारी अद्वितीयता को मान्यता है और हमें एक खास अहसास कराता है कि हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण और खुशियों भरे लम्हों को किसी खास व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।
Table of Contents
कोई खरीदने आया है..| One sided love poetry in Hindi
One sided love Hindi poetry: One Sided Love व्यक्ति के दिल में जाने वाली अनूठी और गहरी भावनाओं का नाम है, जो उसके दिल के और दूसरे व्यक्ति के दिल के बीच एक अनदेखी बात होती है।
कोई खरीदने आया है
जो तुमने अपनी होठों की लाली को
मेरे होठों पर लगाया है
जैसे होठों को छूए जाम (शराब) तो
जाम को भी नशा आया है।
अब तक उसकी हर रात मेरे आगोश में कटा
लेकिन कल उसने नया तकिया लाया है
तुम गई तो सपना भी चला गया
लगता है किस्मत भी तुमसे मिलकर आया है।
मेरे घर की खिड़की, शायद
समझती है मेरी आहटों को
की कल मुझे बोलने लगी
संभलो, घर में चोर आया है।
मेरे तो आंखों ने भी उससे आंसू उधार मांगे
वक्त के साथ जन्मों के साथ मांगे
अब मेरे अक्स ही मेरे अल्फाज बन गए है
कीमत लगाओ, कोई खरीदने आया है।
रंजन गुप्ता
One sided love Hindi poetry
प्रेम के प्रसंग | One sided love poems in Hindi
One sided love poems in Hindi: यह One Sided Love हमारे जीवन की गहरी गवाही होता है, जो हमें उस खुशियों की तरफ बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है जो हमें अपने Love में मिलती हैं।

प्रेम के प्रसंग
एक वो भी वक्त था
जब मुस्कुराने से दिन ढलते थे
कहने को कुछ न था मगर
बात पूरी करते थे
रिश्ते, फरिश्ते सब वहीं थे
प्रेम के प्रसंग वही थे
बदला था तो ये मौसम_ए_मिज़ाज
क्योंकि जमाने का रंग तो वही थे
इससे पहले की किसी का सहारा न मिले
मैं तेरे साथ हूँ, जब तक मेरे जैसा न मिले
क्या हुआ ? कभी बातें न कही किसी से
करते थे इंतजार हम भी बे’दिली से
उतना कमाए ही नही जितना लूट चुके है
यूहीं नही रहती शिकायत ज़िन्दगी से।
रंजन गुप्ता
One sided love poems in Hindi
सुहाना वो समय था | Short poems on one-sided love in Hindi
Short poems on one-sided love in Hindi: इस प्रकार का प्यार हमारे जीवन को खुशियों से भर देता है और हमें अपने आत्मा की गहराइयों में छिपी खुशियों को खोजने का मौका देता है, जिन्हें हम अपने प्यार में पाते हैं।
सुहाना वो समय था
बात थोड़ी पुरानी है
प्रेम की अद्भुत कहानी है
हम थोड़े सयाने थे
देख उनको दीवाने थे
राहत दिल को न तब थी
चाहत कम न अब है
दिन उनके परवाने थे
रोज़ नए बहाने थे
वक्त जरा मुश्किल थी
उनसे मिलना ही मंजिल थी
प्रेम मानो मेरे तरफ से था
बंदगी उसके साथ का था
तोहमतें न लग जाए
वजन अधिक समाज का था
लगता था वो समझती है
शबब को परखती है
सोच बड़ा निश्छल था
मन जरा सा चंचल था
बताने को हिम्मत करता
साथ चलने को मिन्नत करता
प्यार का तुम प्रस्ताव रखो
इतना कहने को जुर्रत करता
ढूंढे कई रास्ते मैंने भी थे
कहीं साथ चलने को
कांटा मिला, हमसफर न मिला
दुःख साथ बाटने को
न जाने क्यों उम्मीद_वार बैठा था
एक अनजान राह पकड़ बैठा था
चाहता हूं उसको ये पता चले
कहीं सुहाना वो समय था।
रंजन गुप्ता
Short poems on one-sided love in Hindi
बातों ने उसे उलझा लिया | Hindi poem on one sided love
Hindi poem on one sided love: इस तरह का प्यार किसी विशेष आवश्यकता या शर्त के बिना होता है और यह एक अद्वितीय और खास तरीके से व्यक्ति के प्रति उसके आदर्श और प्यार की गहरी भावनाओं का प्रतीक होता है।

बातों ने उसे उलझा लिया
देखा था तुम्हे कभी
ऐसा लगा देखता रहूं मैं अभी
सोचा तो था अपना बनाऊंगा किसी दिन
1 साल लग गए कोशिश करते–करते प्रतिदिन
मिलने को रोज बहाने ढूंढता
कुछ कहने से मन घबराता था
उफ्फ ! ये एकतरफा प्यार
उसे देखे बिना नींद भी रात को कोसता था
आखिरकार भूचाल थमने का नाम लिया
किया कुछ नही सब होता चला गया
स्कूल की छुट्टियों ने साथ दी
फिर क्या, बातों ने मेरी उसे उलझा लिया
अलंकारों से अलंकृत है उसका मन
अधूरा सा था मेरा जीवन
तब से वो सुंदर, सुशील और प्यारी नारी है
मैं शांत हूं और उसका बकबक जारी है।
रंजन गुप्ता
Hindi poem on one sided love
जिसमें श्रृंगार हो तेरे | One sided love Hindi poetry
One sided love Hindi poetry: यह एकतरफा प्यार उस व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो उसके दिल की गहराइयों में छिपा होता है और उसके जीवन को सजावट देता है।
जिसमें श्रृंगार हो तेरे
चलना हो जैसे साथ तेरे
बिगड़ना हो जैसे जज़्बात तेरे
वो शहर बहुत दूर है
फिर भी पास हो जैसे गांव तेरे
समझ लूं जैसे अर्थ हो तेरे
भांप लूं जैसे भाव हो तेरे
प्यार हो तो ज़िंदगी भर का
ना हो तो वजह हो तेरे
तुझे देखूं जैसे रौशनी हो मेरे
बातें करूं जैसे हरेक शब्द हों तेरे
नासमझ बनकर बार–बार पूछूं
चल बता, कितने दोस्त हैं तेरे ?
अच्छा दिखूं जिसमें श्रृंगार हो तेरे
गीत गाऊं जिसमें मिठास हो तेरे
मैंने मोहब्बत मान लिया तुम्हें
इंतज़ार है तो बस सहमति की तेरे
लिखकर जवाब देना
अगर बात लगी हो दिल में तेरे
रंजन गुप्ता
One sided love Hindi poetry
निष्कर्ष : एकतरफा प्यार
उम्मीद है कि आपको One Sided Love Poems in Hindi पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
और भी पढ़ें :
- दिल को छू लेने वाली प्रेम कविताएं | Love Poems by Mahesh Balpandey
- प्यार में आज़ादी पर कविता | Poem on freedom in love | जीने दे मुझे मेरे सहारे | अंशु गढ़पाल
- जीवन का अर्थ एवं सच | The meaning and truth of life
- 5+ Inspiring Hindi Poems on Life Struggles