Romantic Love Poems in Hindi: रोमांस केवल प्रेम का एक रूप नहीं, बल्कि जीवन का एक अनमोल हिस्सा है। यह दिलों को जोड़ने वाला एक अदृश्य पुल होता है, जो रिश्तों में मिठास घोलता है। जब दो लोग एक-दूसरे के प्रति गहरी भावनाएँ महसूस करते हैं, तो उनके बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है, जिसे रोमांस कहा जाता है। रोमांस हमारे जीवन को खूबसूरत बनाता है। यह न केवल दो व्यक्तियों के बीच प्रेम को मजबूत करता है, बल्कि उनके रिश्ते में नई ऊर्जा भी भरता है।
Table of Contents
अब नहीं सहन होता | Romantic love poem for her
जब कोई व्यक्ति अपने साथी के लिए छोटी-छोटी चीज़ें करता है, जैसे कि उसका पसंदीदा खाना बनाना, एक प्यारा सा मैसेज भेजना या बिना किसी कारण के उसे फूल देना, तो इससे प्रेम और सम्मान बढ़ता है।
अब नहीं सहन होता
तुम्हारे इंकार को इकरार मंजूर हो
मेरी मर्जी को तेरा उसूल मंजूर हो
मेरे हर एक शब्द तुम्हारे दिल तक जाएं
फिजूल इस कवि की हर दुआ कुबूल हो ।।
ये जो आदत तुमने लगाया है
इसने हंसाया भी और रुलाया है,
इसे बदकिस्मती तो नहीं कह सकता
क्योंकि इन आंसुओं ने हमे सिखाया है ।।
बहे इन आंसुओं का तुम पर कर्ज है
याद करते रहना ये तुम्हारा फर्ज है,
तुम्हे ही जीने की वजह मैंने बनाया है
इश्क है, कह दूं तो इसमें क्या हर्ज है ।।
अब नहीं सहन होता ये पीड़ा
मुमकिन है कि किस्मत को दर्द मंजूर हो,
हर शाम अकेले में रुला रही है
तुम वो हो, जिस पर कायनात को गुरुर हो ।।
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
तुम वो रूप की धनी हो | Romantic love poetry in Hindi
किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए रोमांस आवश्यक होता है। यदि रिश्ते में प्रेम और उत्साह नहीं रहेगा, तो वह धीरे-धीरे नीरस हो सकता है। इसलिए रिश्तों को मजबूत बनाने पर ध्यान दें।
तुम वो रूप की धनी हो
तुम वो रूप की धनी हो,
जिसे खरीदा नहीं जा सकता
तुम वो नज़ाकत की मूरत हो,
जिसको दुबारा बनाया नहीं जा सकता
नफ़ासत की वो कल्पना हो तुम,
जिसे देखे बिना रहा नहीं जा सकता
अच्छी बात की वो शैली हो तुम,
जिसे उसको जुदा नहीं किया जा सकता
तू वो खुशबू है, जिसे हर पल
महसूस किया जा सकता है
सोचो, कोई यूं ही इस
तरह की बातें नहीं करता
पहले गोंद की तरह शुष्क और कठोर,
आद्र होते ही चिपक जाने वाली रहस्य,
यूं ही किसी को पता नहीं चलता।
भावुक प्रकृति, कोमल गात, मदभरी आंखें
हृदय में एक ऐसी तृष्णा जगा देना,
जो किसी को भस्म कर देने की बुनियाद
हर कोई नहीं रखता
नहीं जानता इसे कैसे शांत करूं ?
इसको शीतल करने वाली सुधा भी वहीं मिलेगी,
जहां से यह तृष्णा मिली है इस तरह की आशा
यूं ही कोई नहीं करता
पता नहीं चलता तेरे समीप आने की वज़ह
वजह तो बहुत है तुम्हारी हर वजहों में घुसने का,
किन्तु सोचता हूं कि इस नग्न वजह को
जब कोई समझ ही न पाए,
ऐसी वजह किस काम की,
ऐसी वज़ह हर कोई नहीं बतलाता।
पर आज ऐसा लगता है कि,
काश! ऐसी आंखे भी होती जो लोगो के
हृदयों के भीतर घुस सकती,
तो शायद उसके सामने सीधी
आंखें करके बात कर सकते
सोचना क्योंकि कोई यूं ही ऐसा नहीं कहता
- रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
प्यार पर चुनावी रंग | Romantic love poem short
रोमांस केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक कला है, जिसे हमें अपने रिश्ते में बनाए रखना चाहिए। यह प्रेम को गहरा करता है, विश्वास को मजबूत करता है और जीवन को खूबसूरत बनाता है। अगर आप अपने रिश्ते में प्रेम और खुशी बनाए रखना चाहते हैं, तो रोमांस को कभी मरने न दें। Romantic Love Poems in Hindi में अगली कविता

प्यार पर चुनावी रंग
चुनाव के एक दौर में,
हमने भी किसी का चुनाव किया था
ईवीएम के जगह
पेपर का इस्तेमाल किया था।
मैं प्रत्यक्ष था इसलिए,
शायद प्रमाण की आवश्यकता नहीं पड़ी
यहां जनहित में जारी उनका दिल ही चुनाव चिन्ह था।
पार्टी की हर रैलियों में मैं भी शरीक होता था
उनको देख पाएं मुसलसल तैयार पहले होता था
उनसे छोटी छोटी मुलाकात मानो परिवर्तन के लिए ही थी
भीड़ काफी होती थी पर नज़र का ठहराव वही होता था।
लाइन छोटी थी इसलिए मैं बहुत करीब था
इस ज़ालिम प्रकिया का एहसास कुछ और था
उनका हमारे गांव में मेरे हाथों स्वागत हो ,
कब से बस इसी का तो इंतजार था।
चुनाव के इस लहर का अंदेशा था हमें
राजनीति के इस भयावह अंज़ाम का रूप भी देखा था
दिक्कत सिर्फ पनाह देने से थी
चाहे तब के गांवो में हो या अब के दिल में।
मुनासिब वोट का कीमत नही था उन्हे
चुनावी वादो का आज़िम भी साथ न था
बात अफ़साने की हो या हकीकत इरादों की
दोनों जगहों पर फ़रेब ही तो नसीब था।
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
आज भी याद है तुमसे मिलन | Jab we met romantic poem
जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है रोमांस। लेकिन लाइफ की व्यस्तता के चलते हम अपनी फीलिंग्स के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाते। अब यही तो असली चैलेंज हैं। इन सभी जिम्मेदारियों के बीच रोमांस को जिंदा रखने वाले लोग ही असली चैंपियन हैं।
आज भी याद है तुमसे मिलन
दूरियां हो कितनी भी
तुम हो तो मिट जाती है
जिंदगी के हर लड़ाई में
सामने हो तो रुक जाती है
कुछ ऐसा ही है आज
मौसम का सुरुर
तू रहती दूर है मगर
नहीं है दिल से दूर
मैंने आज हवाओं में
महसूस किया है तेरी छुअन
मोहब्बत की गलियों में
आज भी याद है तुमसे मिलन
कभी भी इरादा नहीं था
तेरी रुसवाई का
छू सकता हूं आज भी
तेरी नरमाई कलाई का
उठा लूं हर पीड़ा तेरी
ऐसी महफ़िल के उजालों में
तू मौजूद रहे वहां
जहां सच्चे रिश्ते हो ख्यालों में
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
ये रूह हवाओं में मिल जाएगा | Romantic Love Poems in Hindi
प्यार और समझ बढ़ाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाने की जरूरत नहीं होती है। कुछ मामूली बदलाव, छोटी-छोटी आदतें अपनाने से पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को गहरा और मजबूत बना सकते हैं।
ये रूह हवाओं में मिल जाएगा
बातें करो ये रास्ता कट जाएगा
कितनी भी दूरी हो एक दिन मिट जाएगा
तुम्हारे दरम्यान एक बात सोचा है
तुम हाथ दो फिर ये नादान कह पाएगा
तुम साथ चलने को राज़ी तो हो
आगे का रास्ता मैं ख़ुद लिख दूंगा
कसक है अगर तुम्हारे दिल में
तुम हौसला रखो मैं ठीक कर दूंगा
कुछ बातें मेरे समझ से परे है
वक्त दो शायद मैं समझ जाऊंगा
कुछ कहना है तुम्हें तो अभी कह डालो
बाद में फिर मैं संभल नहीं पाऊंगा
देखी है किस्सों की कई झलकियां
तुम केवल आवाज़ दो मैं चला आऊंगा
टूटे हुए जितने भी अरमान हैं तुम्हारे
उम्मीद तो जताओ मैं एक दिन जोड़ दूंगा
कुछ चीज़ो का मलाल है मुझे
सोचना बंद कर दूं तो वो भी ठहर जाएगा
कुछ भी स्थाई नहीं होता
आज नहीं तो कल ये भी गुज़र जाएगा
तुम बिन चैन शायद लौट ना पाए
वो दीदार तब आखिरी बन जाएगा
ज़िंदगी सहम कर बीते उससे पहले ही
ये रूह हवाओं में मिल जाएगा
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
मुझसे मिलने मेरे दरवाजे आओगी? | Best love poem for her
हम अपने रोमांटिक रिश्तों में अक्सर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। बातें छोटी हैं, लेकिन लंबे समय में रिश्ते की मजबूती और खुशी पर गहरा असर डाल सकती हैं। Romantic Love Poems in Hindi में अगली कविता पढ़िए..

मुझसे मिलने मेरे दरवाजे आओगी?
आंखों में नफरत कम, प्यार ज्यादा है
क्या तुम थोड़ा समय दे पाओगी ?
मेरी नज़र देखने को तरस रहे
क्या मुझसे मिलने मेरे दरवाजे आओगी ?
अब कयामत का असर नहीं होता
क्या तुम अदाओं से फिर आग लगाओगी ?
इश्क की भूख मिट सी गई है
क्या बाहों में लिपट, सुकून दे जाओगी ?
राहें कल तक तो ठीक थी
क्या तुम इसकी मरम्मत करा पाओगी ?
ज़ख्म भरे पड़े है तुम्हारी इरादों में
क्या ठीक करने का मौका दे पाओगी ?
मदहोशी में खोने का मन है
ऐसा जाम क्या पिलाओगी ?
शब्द थोड़े ढीले है मगर
क्या तुम मेरे लिए समझ पाओगी ?
आना है तेरे पास फिर से
क्या एक शाम मुझे बुलाओगी ?
कुछ पूछूं अगर तुमसे
क्या तुम ज़रूरत से ज्यादा बताओगी ?
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
मेरे लिए नीला रंग है तू | Romantic Love poem for GF
रोमांटिक रिश्ते में रिजोल्यूशन सामंजस्य, समझ और प्यार को बढ़ाने का एक तरीका है। हर रिश्ते में समय के साथ चुनौतियां आती हैं और बदलाव होते हैं। ऐसे में नए साल में रेजोल्यूशन रिश्ते में ताजगी बनाए रखने में मददगार हो सकते हैं।
मेरे लिए नीला रंग है तू
मेरे लिए नीला रंग है तू
बेताब नज़रों की कसक है तू,
गर्म एहसासों की ठंडक है तू
मेरा दीन ईमान इश्क है तू
खाली आसमां क्यों ना हो,
मेरे लिए नीला रंग है तू
बेहिसाब लम्हों की प्यास है तू,
धड़कनें बताती है के पास है तू,
मकान, मंदिर, मन सब है तू
थक जाता हूं, आराम है तू
विचित्र जीवन रहा है मेरा,
असल कहानी है तू
चूक जाता हूं, हवा बेअंदाज़ है तू,
मनाता फिरता मैं और नाराज है तू
- रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
हसीन शाम के बाद | Hindi poem for romantic couple
रोमांस दो लोगों के बीच प्यार को और भी अद्भुत बना देता है। यह आपके मोहब्बत में मिठास बढ़ा देता है, इससे आप अपने पार्टनर के और भी करीब आ जाते हैं।
हसीन शाम के बाद
हसीन शाम के बाद,
इज़्तिराब की रात आई है,
लगता है फिर तुम्हारे,
यादों की बरसात आई है,
भूलने की जहद कर,
तुम्हारे नूर में खो जाऊंगा,
रात को नींद आने से रही,
अगली सुबह सो जाऊंगा।
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
उल्फ़त में जो घिरे शाम | Short Hindi poem on Romance
जब कोई महिला आपसे अधिक रोमांटिक होने के लिए कहती है तो इसका मतलब ज्यादा पैसे खर्च करना या कुछ शानदार करने के लिए नहीं है बल्कि उनके प्रति मोहब्बत व्यक्त करना है। Romantic Love Poems in Hindi में अगली कविता पढ़िए..

उल्फ़त में जो घिरे शाम
उल्फ़त में जो घिरे शाम
बातों से बताऊं कैसे
ग्लासों से जो घिरे जाम
बिन तेरे छलकाऊं कैसे
सफ़र मा’मुल ज़िंदगी का
बताऊं तो बताऊं कैसे
रग–रग में है तुम्हारा अंश
बिन तुम्हारे दिखाऊं कैसे
किसी ने आवाज़ दी, लगा
तुम्हारी आहट हो जैसे
तुमने कहा था मैं आऊंगी
बिन आए जश्न–ए–बहार कैसे
अगर मिलों तो पूछूं तुमसे
इतने दिन तुम रहे कैसे
तुम कुछ भी बोलो चलेगा
चलाना सीखा है तुमसे
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
जब किसी पल तू ना मिले | Love romance poem in Hindi
रोमांटिक होने का मतलब है कि आप कितने भी व्यस्त क्यूं ना हों उनके लिए हमेशा समय निकाल सकते हैं। उन्हें यह महसूस कराएं कि आप उनके लिए बने हैं।
जब किसी पल तू ना मिले
दिल का वो खूबसूरत मंजर
रूह का है तू सुकून
होली के वो रंग में
तेरा चेहरा लगे मून
ना धड़कने सुन रही
ना ख़ाब सच हो रहे
मन तेज मचल रहा है
जैसे तू पास हो मेरे
फूल की वो बगिया में
तितली जैसी तू मिले
जीवन है वो अर्थविहीन
जब किसी पल तू ना मिले
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
तू जींदगी है | You are my life poem in Hindi
जलन या असुरक्षा किसी भी रोमांटिक रिश्ते में आना बेहद आम बात है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। ये आपके रिश्ते से भरोसे को खत्म कर सकती है, अगर इसे खुलकर और ईमानदारी से नहीं सुलझाया गया।
मिलना तुम्हारा
फूलों में बहारा
मैं टूटा हुआ तारा
तुम चांद हमारा
दिल ये हमारा
एक बेचारा
तू जान है, बाकी सब
जिस्म का किनारा
ना कोई वजह है
ना कोई तमन्ना
एक तो खूबसूरत
ऊपर से राशी खन्ना
ना कोई तौर है
ना कोई तरीका
तू ज़िंदगी है, और तू ही
जीने का सलीका
ना कहीं ठौर है
ना कहीं ठिकाना
अब ना ही तू है
ना कोई फ़साना
रंजन गुप्ता
Romantic Love Poems in Hindi
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको ये सभी कविताएं पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: मैं और तुम, तुम और मैं | Short Hindi Romantic Poem | सुंदर प्रेम कविता
ये भी पढ़ें: मेरी बहन, मेरी बचपन। Short poem for sister love | Hritika Agarwal
2 thoughts on “10+ रोमांटिक कविता | Romantic Love Poems in Hindi”