Kumar vishwas romantic poems: कुमार विश्वास की कविता हमेशा दिल को छू लेने वाली होती है. उनकी रोमांटिक रचनाएं और कुमार विश्वास की प्रेम कविताएं युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. इस लेख में आप पढ़ेंगे कुमार विश्वास की प्रसिद्ध कविता और उनके अनोखे अंदाज़ में लिखे गए kumar vishwas ki kavita lyrics, जो मोहब्बत, जज़्बात और एहसास को बखूबी बयान करते हैं.
कभी मैं कह नहीं पाया कुमार विश्वास
कुमार विश्वार की कविता कभी मैं कह नहीं पाया काफी भावुक कर देने वाली Poem है. इस kavita में जो प्यार का किस्सा अधूरा अनसुना रह गया, उसके बारे में बताया गया है.y

बहुत बिखरा, बहुत टूटा,
थपेड़े सह नहीं पाया
हवाओं के इशारों पर
मगर मैं बह नहीं पाया
अधूरा अनसुना ही रह गया
यूं प्यार का क़िस्सा
कभी तुम सुन नहीं पायी,
कभी मैं कह नहीं पाया
कोई दिवाना कहता है कुमार विश्वास
कुमार विश्वास की कविता कोई दिवाना कहता है, काफी ज्यादा पॉपुलर कविता है. यह kumar vishwas की सबसे ज्यादा सुनी और पढ़ी जाने वाली कविता है. इसमें मोहब्बत के अहसासों को काफी रोचक तरीके से गढ़ा गया है.
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता !!
ये भी पढ़ें: 30+ Suryakant Tripathi Nirala Best Poems in Hindi: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की बेस्ट कविताएं
कभी कबीरा दीवाना था कुमार विश्वास
कभी कबीरा दीवाना था BY कुमार विश्वास की ये कविता मोहब्बत और उसके अहसासों के बारे में है. इसमें कबीरा और मीरा के प्रेम का उदाहरण देते हुए खूबसुरती से लिखा गया है.

मोहब्बत एक अहसासों की
पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था
कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं
मेरी आँखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है
जो ना समझे तो पानी है...!
दिल ऐसा इकतारा है कुमार विश्वास
कुमार विश्वास द्वारा रचित दिल ऐसा इकतारा है कविता बेहद ही खूबसूरत और प्यारा है. इसमें प्यार को तथा उसकी अहसान को कभी ना मिटाने और मिटने वाला कहा गया है.
जिसकी धुन पर दुनिया नाचे,
दिल ऐसा इकतारा है,
जो हमको भी प्यारा है और,
जो तुमको भी प्यारा है.
झूम रही है सारी दुनिया,
जबकि हमारे गीतों पर,
तब कहती हो प्यार हुआ है,
क्या अहसान तुम्हारा है
उसका नाम मोहब्बत है- कुमार विश्वास
मोहब्बत क्या है- उसका नाम ही मोहब्बत है. कुमार विश्वास की ये कविता मोहब्बत के स्वरूप को बतलाती है. इसमें मोहब्बत को उसके रास्तों और उसके मजे के बारे में दर्शाया गया है.

जो धरती से अम्बर जोड़े , उसका नाम मोहब्बत है,
जो शीशे से पत्थर तोड़े, उसका नाम मोहब्बत है,
कतरा कतरा सागर तक तो, जाती है हर उम्र मगर,
बहता दरिया वापस मोड़े, उसका नाम मोहब्बत है
पनाहों में जो आया हो, तो उस पर वार क्या करना ?
जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर अधिकार क्या करना ?
मुहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में है,
जो हो मालूम गहराई, तो दरिया पार क्या करना ?
ये भी पढ़ें: Mahadevi Verma Top Poems in Hindi | महादेवी वर्मा की 15 बेहतरीन कविताएं
तुम्हारे पास हूं लेकिन जो दूरी है समझता हूं
कुमार विश्वास की यह कविता प्यार के उस किस्से तथा अधूरे हिस्से को समाहित करती है जहां प्यार अगर हो तो सबकुछ मुमकिन है से लेकर बिखरे-टूटे हिस्सों की दास्तां भी.
तुम्हारे पास हूं लेकिन जो दूरी है समझता हूं,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूं,
तुम्हे मैं भूल जाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन,
तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूं
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया,
हवाओं के इशारों पर मगर मैं बह नहीं पाया,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पायी, कभी मैं कह नहीं पाया
उम्मीद है कि आपको कुमार विश्वास की रोमांटिक कविता पसंद आई होगी. हम इसी तरह के कंटेंट लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आप हमें कमेंट बॉक्स में फीडबैक दे सकते हैं. उसके अलावा आप हमारे दूसरी साइट Ratingswala को भी विजिट कर सकते हैं.