Love poem for her in Hindi: जब मैं तुमसे मिलता हूं.. नमस्कार दोस्तों, इस लव कविता में आप सभी का स्वागत है। प्यार का मिलना और उसको संभाल कर रखना, एक काम की तरह है जिसपर रोज ध्यान देने की जरुरत है। दिल की हर बात उससे शेयर करना प्यार की गहराई को ही बताता है। उसके साथ पल बिताने ही प्यार की संवेदना है जिसे हर एक प्रेमी छूकर महसुस करना चाहता है। इस कड़ी में अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को एक प्यार भरी कविता सुनाना चाहते हैं तथा अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपके लिए Love poem for her in Hindi काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Love poem for her in Hindi | जब तुमसे मिलता हूं
चाँदनी रातों में जब तुमसे मिलता हूँ,
दिल की हर बात तुमसे कहना चाहता हूँ।
तुम्हारी बाहों में मिलकर जगमगाता हूँ,
प्यार के गीत तुम्हारे लिए गुनगुनाता हूँ।
तुम्हारी हर मुस्कान से मेरा हर ख्वाब सजता है,
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल सा लगता है।
तुम्हारे साथ हर पल बिताना चाहता हूँ,
तुम्हारे साथ हर दिन को खास बनाना चाहता हूँ।।
प्यार की गहराईयों में तुम्हें पाना है,
तुम्हारे साथ हर दिन को खुशियों से सजाना है।
तुम्हें प्यार करता हूँ, मेरी प्रिए,
तुम्हारी चाहत में ही मैं अपनी जिंदगी का अर्थ पाता हूँ।
Deep and Dark Love
तो ये थी Love poem for her in Hindi जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के पास भेज सकते हैं तथा उससे प्यार का इजहार कर सकते हैं। deep love poems for her in hindi, emotional love poems for her हम इस वेबसाइट पर इसी तरह के कविताएं, कोट्स, शायरी और स्टेट्स शेयर करते रहते हैं। आप हमें फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है। आप हमारी दूसरी साइट को भी विजिट कर सकते हैं: Ratingswala
ये भी पढ़ें: 5+ Best Hindi Love Poetry | Poems on love | Prem kavita
I feel it😊