WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

5+ Inspiring Hindi Poems on Life Struggles

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:
Inspiring Hindi Poems on Life Struggles

Inspiring Hindi Poems on Life Struggles: कहते हैं जो बीत गई सो बात गई। हमें क्या करना चाहिए? इसका आसान सा जवाब है-आगे बढ़ते रहना होगा। जब आप कठिनाइयों और गलतियों का सामना करते हैं, तो याद रखें कि यही चीजें आपके कौशल और क्षमताओं को बेहतर बनाती हैं। अंततः ये चुनौतियाँ आपको एक बेहतर और अधिक समझदार इंसान बना देंगी। लाइन है कि.. सफ़र में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है..अगर कोई रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है। अगर बिकने पर आ जाओ तो घट जाता है दम अक्सर..ना बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है।।

हमने यहां Motivational Kavita लिखा है जिसमें आपको प्रेरणादायक कविताएं पढ़ने को मिलेंगे। उससे पहले एक कोट के साथ शुरुआत करते हैं-

जिंदगी कल हो जाएगी हमसे दूर
क्यों न आज में जियो भरपूर

हम और तुम | Motivational Poem in Hindi

वो कहते हैं मुझसे, तुम्हें जीने का कायदा नहीं,
वो कहते हैं मुझसे, तुम्हें जीने का कायदा नहीं
और यूँ सबसे अलग रहने में कोई फायदा नहीं

आओ हमारे साथ, हम तुम्हें मुस्कुराना सिखा देंगे,
आओ हमारे साथ, हम तुम्हें मुस्कुराना सिखा देंगे
बिना मंजिल के ही आगे बढ़ना सिखा देंगे

अरे भूल जाओ, जो जीते हैं औरों के लिए,
अरे भूल जाओ, जो जीते हैं औरों के लिए
हम तुम्हें खुद के लिए जीना सिखा देंगे

मैंने कहा...

मैंने कहा, ऐसी जिंदगी की अब मुझे चाहत नहीं,
मैंने कहा, ऐसी जिंदगी की अब मुझे चाहत नहीं

और वो मौत भला क्या मौत, जो शहादत नहीं
और तुम क्या सिखाओगे जीना हमें,
और तुम क्या सिखाओगे जीना हमें
तुम्हें तो खुद ही इसकी इजाजत नहीं

अरे तुम क्या जानो नवाजिश-ए-करम में मज़ा क्या है,
अरे तुम क्या जानो नवाजिश-ए-करम में मज़ा क्या है
जो आहट न हो फना की, जो आहट न हो फना की
तो फिर वो सजा, सजा क्या है,

तुम्हें तो लगता होगा खुद के साए से भी डर,
तुम्हें तो लगता होगा खुद के साए से भी डर
ऐसी जिंदगी में फिर भला रखा ही क्या है।

-प्रभात झा

मौत का तो एक बहाना है | Motivational Kavita

मौत का तो एक बहाना है,
आज यहांँ तो कल उसका,
कहीं ओर ठिकाना है।
कर ले अच्छे करम,
जिंदगी का यही फसाना है।

प्यार से सबसे मिलकर रहो,
जियो और सबको जीने दो।
कभी किसी का दिल ना तोड़ो,
यही जीवन की रीत है।
मौत का तो एक बहाना है।

क्या करोगे यदि बन गए राजा,
कितना खाओगे माल ताजा।
झोली अपनी कितनी भरोगे।
सबको खाली हाथ ही जाना है।
मौत का तो एक बहाना है।

देख लो इतिहास गवाह है,
अपनों ने अपनों को ही छला है।
तेरे सत्कर्म ही तेरे साथी होंगे,
जीवन तो बस रैन बसेरा है।
मौत का तो एक बहाना है।

-डाॅ. महेश बालपांडे

उठ कर फिर से चलो विराट | Inspiring Hindi Poems on Life Struggles

Inspiring Hindi Poems on Life Struggles
हर कोई तुमसे नाराज़ है
ये और किसी का राज है
उठ कर फिर से चलो विराट
विश्वास खुद पर करो विराट

फिर से अपना तेज दिखाओ
तुम भी अपना शेष दिखाओ

हर कोई चलता गिरता है
गिरकर फिर से चलता है

तुम भी फिर से चलो विराट
फिर से शिखर चढ़ो विराट

रुक गये तो हार गये
फ़िर से आगे बढ़ो विराट
हाथ दिल पर रखो विराट

इतने से हो क्यों नाराज़
हर कोई यहाँ से गिरता है
क्या यही तुम्हारी स्थिरता है?

फिर से मेहनत करो विराट
बल्ला पकड़ो चलो विराट

-वैभव

मुसाफ़िर | Inspiring Poem in Hindi

धूप सी थी जिंदगी
तुम छाया सा मिले
ऐसा लगा मानो
बंजर जमीन में फूल खिले

तू आसमां मै बादल
तू समंदर मै किनारा
मै डूबता मानव
तू तिनके सा सहारा

मै भटकता मुसाफिर
है सराय तू
लगे सब हासिल
जब पास हो तुम

समय के साथ
छाया हट गया
खिला फूल
फिर मुर्झा गया

आसमां में थे जो बादल
धीरे धीरे छट गए
किनारे से समंदर जाने
रूठ कर क्यूँ हट गए

मै तो भटकता मुसाफिर हूं
पर हर पल हूं उसका
सराय किसी का हुआ है कब
है आज मेरा कल जाने किसका है

-अभिषेक वर्मा

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको ‘5+ Inspiring Hindi Poems on Life Struggles | 5 प्रेरणा देने वाली कविता’ पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: नयी सुबह का सपना | Inspirational Hindi Kavita

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment