यदि आप Breakup Poems in Hindi की तलाश में हैं तो यहां मिलेंगे आपको 20+ Breakup Poems in Hindi जो आपको खूब पसंद आने वाले हैं। आप भी ब्रेकअप का शिकार हुए हैं तो यहां दिए गए Breakup Kavita आपको रोमांचित करने वाले हैं। ब्रेकअप कविताएं आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करने वाली हैं। Best Breakup Poems in hindi की इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक कविताएं हैं जो रंजन गुप्ता द्वारा लिखी गयी है। यहां आपको Top Hindi Breakup Poems पढ़ने को मिलने वाले हैं। तो चलिए शुरु करते हैं…
Table of Contents
Best Breakup Poems in Hindi | Top Hindi Breakup Poetry
इस लेख में हम आपको Short Breakup Poems in Hindi से लेकर, Love Breakup Poem, Breakup Motivational poem, Sad Breakup Poem, After Breakup poem पढ़ने को मिलेंगे। उम्मीद है कि आपको Breakup kavitayen पसंद आएगी। अगर पसंद आए तो कमेंट कर जरुर बताना। तो चलिए पढ़ते हैं Breakup Poems in Hindi
ख़बर है कि वो खुश है | Breakup poems in hindi

Breakup Poems in Hindi: प्यार में जब हम होते हैं तो कई चीजों का हमें ख्याल नहीं होता। आपके आसपास से चीजें होती जाती हैं और आपको एक दिन पता चलता है कि मेरे साथ ये भी हो रहा था और हमें पता तक नहीं चला। धीरे-धीरे आप साइडलाइन हो जाते हैं। तब आपको पता चलता है कि आपने बहुत बड़ी गलती की है और इससे सबक लेते हैं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश यह है पहली कविता..
ख़बर है कि वो खुश है
ख़बर है कि वो खुश हैं
मुझे इसकी ग़फ़लत होती कैसे ?
खैर! मतलब हम भी न रखते
अगर उनसे मोहब्बत न होती गुलाब जैसे
बहस से बात नहीं बनती
उनको ये मालूम हो जैसे
हर चीज़ का हिसाब रखना था
उनको इसकी ख़ता हो भी कैसे ?
सुना हैं, रिश्ते सुधारने की तलब है उन्हें
पर वो भी होंगे उनके अदब जैसे
बात गलत जगह आपने मोड़ी
लो बहाने भी लायी तो कैसे कैसे ?
सीधे शब्दों में कुछ नहीं कहा
जवाब देने से ज़्यादा सवाल कैसे ?
चाहत थी तो कभी खुलकर आने देते
तब बात होती एक समझदार जैसे।
रंजन गुप्ता
Breakup poems in Hindi
एहसान किया है | Love Breakup poem in hindi
Love Breakup poem in hindi: दिल टूटने पर वाकई काफी दर्द होता है। ये एक ऐसा घाव है कि अगर प्यार सच्चा हो तो कभी भी ये ठीक नहीं हो सकता। ब्रेकअप से निपटने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। पर प्यार की सच्चाई इसी में है कि दूर होने के बाद भी आप उसके लिए अच्छा सोंचे तथा अच्छा करने की दुआ दें। Breakup Poems in Hindi की इस लिस्ट में पेश है दूसरी कविता..
एहसान किया है
याद नहीं किया तुमने एहसान किया है।
अपनी ही जान को जाना अंजान किया है।।
वो प्यार भी ऐसे दिया कि भीख दे रहे हो।
और क्लेश भी ऐसे दिया की दान किया है।।
शाश्वत समझ कर भव का प्रभाव तुमने।
अभिमान को अपने बहुत बलवान किया है।।
माया समझ के प्रेम के दीपक की ज्योति को
आत्म का तू ने बहुत अपमान किया है।।
और खेलने की धुन में 'कोमल' किशोरी तू ने।
मेरे स्वप्निल संसार को श्मशान किया है।।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
कोई गिला नहीं है तुमसे | Breakup poetry in hindi

Breakup poetry in hindi: फिलिंग्स ऐसी चीज है जो कभी भी, किसी भी वक्त आ सकती है। अपने प्यार के लिए तो ये आना काफी स्वभाविक है। हार्टब्रेक के बाद ये काफी मुश्किल हो जाता है। वो भी तब जब आप अकेले हो जाते हैं या आपका Breakup हो जाता है, तब ये काफी बार देखने को मिलता है कि आप उस पुराने ख्यालात में चले जाते हैं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश है यह तीसरी कविता…
कोई गिला नहीं है तुमसे
यूं मुझे नज़रअंदाज करो,
कोई गिला नहीं है तुमसे,
बस एक दर्द छुपा है,
जो बयां नहीं होता।
कुछ बातें हैं जो कहीं छुपी,
कहीं धुंधली सी,
तुम्हारी नज़रों में जो खो गई,
उसे ढूंढता हूँ मैं।
जब तुम साथ नहीं होते,
लगता है जैसे,
कुछ अधूरा सा है, कुछ
खोजता हूँ मैं।
पर क्या कहूं, तुम
भी तो साथ हो, हर पल,
बस यूं ही अलग होकर,
साथ नहीं होते।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
मोहब्बत करने वाला | Sad breakup poetry in hindi
Sad breakup poetry in hindi: कहते हैं कि दुविधा वहीं पैदा होती है, जहां दो या उससे अधिक विकल्प सामने उपस्थित हो जाते हैं और उनमें से किसी एक को चुनना होता है। मगर इसका अर्थ यह कतई नहीं कि उसमें केवल एक विकल्प सही होता है। सारे विकल्प सही हो सकते हैं। ठीक उसी तरह प्रेयसी को पाना और उसका साथ छूटना दोनों प्रेम के इस विकल्प के पात्र हैं। कभी कभी दोनों एक इंसान की जीवन का अंग हो सकते हैं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश है यह चौथी कविता…
मोहब्बत करने वाला
मैं कौन हूं, तुम कौन हो
शायद कोई नहीं जानता
मोहब्बत करने वाला कभी
मोहब्बत नही मांगता
जिस पर रब की रहमत हो
वो खजाना नही मांगता
चमकता हुआ सूरज कभी
इजाजत नही मांगता
जिस मेहबूब को मिल जाए आशिक का साथ
फिर वो रब से और कुछ नही मांगता
है इंतजार आज भी तेरे क्योंकि
मेरी लाइफ को कोई और नहीं जमता
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
मेरी हसरत है, तू हमेशा जवा रहे | Hindi breakup Poem

Hindi breakup Poem: प्यार को किसी परिभाषा की जरुरत नहीं है। अगर प्यार को परिभाषित करना पड़े तो फिर वह प्यार नहीं एक सवाल बन जायेगा। प्यार तो एक खुबसूरत एहसास एक ऐसी भावना है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। प्यार ही एक ऐसा चीज है जो लोगों को एक दुसरे के साथ जोड़े रखता है। लेकिन जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है तो काफी परेशानी होती है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश ही पांचवीं कविता…
मेरी हसरत है, तू हमेशा जवा रहे
मेरी हसरत है तू हमेशा जवा रहे,
एक चांद तेरे दामन में खिला रहे,
तू कभी ना किसी से गिला करे
जिसपर भी तू हाथ रखे तिरा रहे,
तू खुश रहे हमेशा यूं खुद से ही
तेरी मेहनत भी तेरे से वफा करे,
चाहे उठे लाखों हाथ तुम पर जां
तू हमेशा खड़ी रहे और सफा रहे,
हम नही चाहते है इस दुनिया को
तेरा साथ यू ही जीवन भर सदा रहे
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
लगता है एक ज़माना हो गया | Hindi me Break up kavita
Hindi me Break up kavita: ब्रेकअप होने के बाद अक्सर हम इसे एक नकारात्मक घटना के रूप में देखते हैं, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से थका देती है। लेकिन ब्रेकअप सिर्फ दुःख और कष्ट का कारण नहीं होता, बल्कि यह हमारे जीवन में एक नया अध्याय और प्रेरणा का स्रोत भी बन सकता है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश ही यह छठी कविता…
लगता है एक ज़माना हो गया
मैं जब आया तो,
उनका जाना हो गया!!
कब हुआ था प्यार से बातें
हम दोनों के बीच,
लगता है एक ज़माना हो गया!!
काम कर रही थी
पूछने पर कह देती है,
अब तो उनका रोज़ का
ये बहाना हो गया!!
मेरे चेहरे की मुस्कान
अब वो नहीं बन पाती,
उनका काम अब
मुझे सताना हो गया!!
रंजन गुप्ता
खुद ही दूर चली जाती है | Heartfelt breakup poem in hindi

Heartfelt breakup poem in hindi: ब्रेकअप के बाद की सबसे पहली बात यह है कि हमें अपने दुःख और भावनाओं को समझना और स्वीकारना चाहिए। अक्सर हम इसे छुपाने या नकारने की कोशिश करते हैं, जिससे और भी परेशानी बढ़ सकती है। यह स्वीकार करना कि हम दुःखी हैं, पहली और सबसे महत्वपूर्ण क़दम है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं यह सांतवी कविता…
खुद ही दूर चली जाती है
कितनी फिलिंग्स एक साथ आती है
कुछ खुशियां तो कुछ अफसोस दे जाती है
कभी लगता है ऐसा कि कर लें इंतजार पर
सब्र ऐसा कि खुद ही दूर चली जाती है।
दूर है एक दूजे से, याद करते हैं तो
फिर भी अपना सा लगता है
तलब है कुछ बड़ा करने की
पर इंतजार अब होती ही नहीं है
रंजन गुप्ता
लौटकर नहीं आऊंगा | Breakup poem in hindi for her
Breakup poem in hindi for her: इसमें अक्सर हम अपनी पहचान खो बैठते हैं। हम उस रिश्ते का हिस्सा होते हैं और सोचते हैं कि हमारी पहचान उसी से जुड़ी हुई है। लेकिन यह सच नहीं है। ब्रेकअप के बाद आपको खुद को फिर से खोजना होता है। आप एक अलग इंसान हैं, और आपके पास अपनी जिंदगी में अनगिनत संभावनाएँ हैं। याद रखिए, आपकी असली पहचान आपसे है, किसी और से नहीं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं यह आठवीं कविता..
लौटकर नहीं आऊंगा
मै जा तो रहा हूं मगर कहा जाऊंगा..
चला तो जाऊंगा जहां ये रास्ता जा रहा,
मगर ये खत्म हुआ तो फिर कहां जाऊंगा?
कहीं ना कहीं तो मैं थक जाऊंगा
रूक जाऊंगा, शायद डर भी जाऊंगा
पर इसके लिए मै लौटकर नही आऊंगा
मसान तो मुझे बहुत मिल जायेंगे
पर ये बता...तेरे बाहो को छोड़,
मै मरने कहां जाऊंगा?
तेरे दिल का आशियाना तोड़ जाऊंगा,
अपनी रूह तूझी में छोड़ जाऊंगा
अगर कभी मिली दुबारा तू,
तो मै तुझपर अपना हक कैसे जताऊंगा?
किसी ने पूछा गर कौन है तू,
तो मै तुझे अपना कैसे बताऊँगा?
सुन मैं जा रहा हूं मगर वादा है,
तेरे दिल से इतनी असानी से नही जाऊंगा
रंजन गुप्ता
ज़िन्दगी है बेरहम सी | Break up poem in hindi for him

Break up poem in hindi for him: ब्रेकअप हमें यह सिखाता है कि किसी भी रिश्ते में सम्मान, विश्वास और समर्थन होना कितना महत्वपूर्ण है। यह हमें यह समझने का अवसर देता है कि हम जो चाहते हैं और जरूरतें क्या हैं। एक अच्छे रिश्ते में साथी का सम्मान, भावनात्मक सुरक्षा और समझ होना चाहिए। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश ही नौवीं कविता…
ज़िन्दगी है बेरहम सी
दर्द भरी जिंदगी पर चलते चलते,
खुद से ही मिल गए अजनबी होते।
मन की गहराइयों में छुपे,
अनगिनत अल्फाज बिखेरे होते।
आँखों में आँसू बसे हैं रोज़,
दिल के तुकड़े बिखरे फिर भी।
बीते वक़्त की यादों में,
क्यों ये ज़िन्दगी है बेरहम सी?
किसी ने कहा था खुशियाँ मिलेंगी,
पर इन आँखों में सिर्फ आँसू हैं।
ज़िन्दगी ने दिया एक और धोखा,
दर्द की राहों में बस यही है साथ।
रंजन गुप्ता
धोखा तो खाएगा ही | Hindi Breakup poem for GF
Hindi Breakup poem for GF: हर अंत के साथ एक नया आरंभ होता है। यह समय है अपने सपनों और लक्ष्यों के पीछे दौड़ने का। अब आप खुद के लिए समय निकाल सकते हैं, अपनी पसंदीदा गतिविधियाँ कर सकते हैं और नए लोगों से मिल सकते हैं। ब्रेकअप आपको जीवन के नए पहलुओं को अपनाने और आगे बढ़ने का मौका देता है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश है यह दसवीं कविता…
धोखा तो खाएगा ही
आने की घड़ी में उस सब्र का हश्र
हमेशा की तरह मीठा नहीं होता
गुजरते हैं वक्त उन खयालों से भी
जिनसे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता
इरादों का वहीं पुराना किस्सा हैं
टूटे हुए दिलों का वहीं पुराना हिस्सा है
जब तक समझ में आए वो बातें, तब तक
नई घटना का जिक्र नए सिरे से होता है
इस बार अरसे हो गए थे मिले
देखने के बजाय गले मिले
कसकर ही पकड़ी थी वो मुझे
पता नहीं पर छोड़ने के संकेत भी मिले
साथ में मूवी तो नहीं देखने थे
कुछ चंद लम्हों को दिल में सजाने थे
कुछ बातें अधूरी ना रह जाए
इस कदर नौबत भी नहीं आने देने थे
इसलिए जी भर के बोला, शायद
इतना की कभी बोला नहीं होगा
उसके संग राह आगे की देखी
कभी सोचा नहीं था इतना दूर होगा
जमीर और उस याद के जखीरी का करेंगे क्या
जब आप और मैं एक इंसान नही होंगे
बड़े होने का मौका देता है वक्त
आज नहीं होंगे तो फिर कब होंगे
ज़माने की इतना फिक्र लिए घुमते हो
कोई पूछ ले तो मुंह लिए फिरते हो
मना करने का हक क्या सिर्फ तुम्हारा है
मैं कुछ बोल दूं तो ये नकारा है
जो नसीब में होगा वो शख्स तो मिलेगा ही
दुआ के बाद भी मेहनत तो लगेगा ही
हमनवा के चेहरे पर गर मुस्कान देखेगा
लायक होने के बाद भी, धोखा तो खाएगा ही
एक बात बता दें कि हम उनमें से नहीं
जो राहों के बीच में बिखर जाते हैं
हम वो हैं जो कभी मुस्कुराएं तो
वो याद बन कर दिलों में संवर जाते हैं ...
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
हाजिरी लगाने वाले बहुत हैं | Break up poem for Girl

Break up poem for Girl: यह हमें सिखाता है कि हमें अपनी भावनाओं, सीमाओं और उम्मीदों को कैसे प्रबंधित करना चाहिए। इससे हमें यह समझने में मदद मिलती है कि किसी रिश्ते में हमें क्या चाहिए और क्या नहीं। हर ब्रेकअप एक अनुभव होता है, जो हमें जीवन में बेहतर फैसले लेने की दिशा में मदद करता है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश है यह ग्यारहवीं कविता…
हाजिरी लगाने वाले बहुत हैं
बेबस तारे कभी चला नहीं करते पर टुटते बहुत हैं
उनके टूटने के रहस्यों को फ़साद समझकर छोड़ देता हूं
वरना गैरत किसको है इस दुनियां में तकलीफे जानने कि
लोग तो आंखों में भरी नज़ाकत से भी आंखे फेर लेते हैं जो कि बहुत हैं।
हिफाजते कसुरवार साबित होने लगते हैं जब
आप की एहमियत दूसरों के नज़रों में कम हो जाती है
वरना जरूरत किसको है परवाह करने की
हम तो सूरत भी ना देखें पर क्या करें प्यार जो बहुत है।
गर पहचान ना पाओ कोई बात नहीं
पहचान से खीझने कि कोशिश मत करना
आदत तो हमें भी नहीं जलील/नफ़रत करने की
प्यार करना हो तो बताओ
वरना हाज़िरी लगाने वाले बहुत हैं।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
उमड़ते जज्बात | Breakup motivational poem in hindi
Breakup motivational poem in hindi: Breakup के बाद कुछ लोगों को लगता है कि उनकी दुनिया ही खत्म हो गई है, जबकि कुछ खुद को दूसरों से अलग कर लेते हैं। यह स्वाभाविक है क्योंकि जब कोई खास इंसान हमारी जिंदगी से चला जाता है, तो उसकी कमी महसूस होना लाज़मी है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं बारहवीं कविता…
उमड़ते जज्बात
सुना है ये वक्त किसी की इंतज़ार नहीं करती,
फिर क्यों हम किसी के इंतजार में घंटों लगा देते है
हमने वादा किया था कि
तुम्हे(वक्त) और हमें साथ-साथ चलना है
फिर क्यों हम अपने आप को
किसी के पीछे छोड़ देना चाहते हैं
ये जिस्मानी और रूहानी एहसास तो अब खोखली सी
मुस्कान-ए-जंग मात्र ही है जिससे हम जूझ रहे है
शायद हम भी नये वाले आप में
पुराने वाले तुम ढूंढ़ने की गुस्ताखी कर रहे हैं
होता बहुत खूबसूरत लम्हा जब
वो भी उसी तरह हम पे मरते जैसे हम मर रहे हैं
हम लाख कोशिशें क्यों न कर ले अपनी ज़िन्दगी में,
पर प्यार में हारना लाज़मी-सा लगने लगा है
एक बार फिर हम अपने इश्क की
कुछ क्षण भेंट के मोहताज होने लगे हैं
शायद इसलिए कि आगे का जीवन सुकून से बीते,
इसकी चिंता सताने लगी है
अब तो तुम्हारी यादें भी कहती है इठला कर,
चलो वहां जहां बेड़ियों की गुंजाइश न हो तनिक भर
यही रब से इल्तिज़ा रहेगी,
खुश रहो हमेशा यही दुआ रहेगी।
- रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
आदत तो नहीं समझ रखा है आपने | Broken heart poem in hindi

Broken heart poem in hindi: जब कोई रिश्ता टूटता है, तो पुरानी यादें बार-बार दिमाग में आती हैं। वह खास जगहें, बातें, तस्वीरें, और वो सभी पल जिन्हें साथ जिया था। लेकिन अगर हम उन्हीं यादों में उलझे रहेंगे, तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए, जो चीजें आपको बार-बार अतीत की याद दिलाती हैं, उनसे कुछ समय के लिए दूरी बना लेना ही बेहतर होता है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं तेरहवीं कविता…
आदत तो नहीं समझ रखा है आपने
शायद बहुत कुछ सोच रखा था तुमने
हर बात का जवाब ढूंढ रखा था तुमने
मैंने भी कहाँ समझा पाया तुम्हे कि
आसान तो अब भी नहीं है समाज को बताना
ये इश्क है जनाब, कहीं बोलने की
आदत तो नहीं समझ रखा है आपने
चुपी साधना अभी अभी तो छोड़ा है
आपको दिक्कत मेरे ख्याल से होनी नहीं चाहिए
आप किस लम्हें की बात कर रहे हैं जनाब
देखना है तो अब कुछ बोल कर देखिये
करके फज़ीहत हमने भी आपके साथ
खामखा डरने वाली गुंजाईश नहीं छोड़ी
मगरूर तो हम उस दिन भी नहीं थे वरना
पछताने वाली जैसी कोई बात ही नहीं होती।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
सुना है तुम्हारे गली में | Broken with GF poem in hindi
Broken with GF poem in hindi: अक्सर लोग ब्रेकअप के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। “काश मैंने ऐसा किया होता” या “मेरी गलती से यह हुआ” – इस तरह के ख्याल आना आम बात है। लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि हर रिश्ता दो लोगों के बीच होता है और उसकी जिम्मेदारी भी दोनों की होती है। ज़रूरी नहीं कि ब्रेकअप किसी की गलती की वजह से हुआ हो, कुछ चीज़ें सिर्फ किस्मत में नहीं होतीं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं चौदहवीं कविता..
सुना है तुम्हारे गली में
मंजिल-ए-दास्तां शानदार है तुम्हारी
दास्तां-ए-मोहब्बत की फरमाईश है
सुना है तुम्हारे गली में दीवानों की जमघट थी
ये राज हमें भी तो पता हो
बस इतनी सी ख्वाइश है।
काफी कुछ आज के जैसा ही रहा होगा
फिसलने का डर तब भी रहा होगा
हमने तो आज किस्मत आजमाएं हैं
सच सच बताना, इसमें तुम्हारा
किरदार भी तो रहा होगा।
मंजिल-ए-दास्तां शानदार है तुम्हारी
दास्तां-ए-मोहब्बत की फरमाईश है
सुना है तुम्हारे गली में दीवानों की जमघट थी
ये राज हमें भी तो पता हो
बस इतनी सी ख्वाइश है।
काफी कुछ आज के जैसा ही रहा होगा
फिसलने का डर तब भी रहा होगा
हमने तो आज किस्मत आजमाएं हैं
सच सच बताना, इसमें तुम्हारा
किरदार भी तो रहा होगा।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
शायद तुम्हे पता होता था | Breakup with Girlfriend hindi poem

Breakup with Girlfriend hindi poem: ब्रेकअप के बाद लोग अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं, लेकिन यह स्थिति को और मुश्किल बना सकता है। ऐसे समय में अपने करीबी दोस्तों और परिवार से बात करें। उनके साथ समय बिताएं, अपनी भावनाएं साझा करें। जब आप अपनी तकलीफों को खुलकर बोलते हैं, तो दिल हल्का महसूस होता है और आपको सहारा भी मिलता है। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं पंद्रहवीं कविता…
शायद तुम्हे पता होता था
समझाना.. यदि तुम हो
अब दूसरों से समझने की उम्मीद नहीं है
अगर ये भी सिर्फ़ तुम्हारे वास्ते है
तो दूर ही रहो पास आने की ज़रूरत नहीं है
दूर तुम थे, पास मुझे रहना पड़ता था
ज़िक्र किसी और की, सुनना मुझे होता था
तुम तो बुरे हो ही नहीं सकते, ये बात
मुझसे ज़्यादा शायद तुम्हे पता होता था
मुझे तब भी करीब रहना था
आज भी साथ रहने का सरोकार है
समझ लो की सीमा लाँघ गए हमदोनो
हमारे बीच शायद फासले की दरकार है
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
नापसंद मैं, दोष मेरे प्यार का | After breakup poetry in hindi
After breakup poetry in hindi: ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर एक्स (पूर्व साथी) को बार-बार देखना तकलीफ को और बढ़ा सकता है। उसकी प्रोफाइल चेक करना, यह देखना कि वह क्या कर रहा है, किसके साथ है – यह सब केवल आपके दर्द को बढ़ाएगा। इसलिए बेहतर होगा कि कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली जाए या कम से कम एक्स से जुड़ी चीज़ों को न देखें। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं सोलहवीं कविता…
नापसंद मैं, दोष मेरे प्यार का
फ़लसफ़ा ज़िन्दगी का
तजुर्बा एहसास का
नापसंद मैं
दोष मेरे प्यार का
शक्ल तेरी सूरत किसी और का
आवाज तेरी शब्द किसी और का
होशियार तू
ठीकरा मेरे सर का
चिड़चिड़ा मै धैर्य तेरे पास का
संगीन मैं रंगीन तेरे खयालात का
चल ये सब मान लिया
पर मरहम मेरा ज़ख्म तेरे हिसाब का ।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
दूरियों का सम्मान आप भी करो | Sad love breakup poem in hindi

Sad love breakup poem in hindi: ब्रेकअप के बाद खुद को किसी रचनात्मक या नई चीज़ में लगाना एक अच्छा तरीका हो सकता है। कोई नया शौक अपनाएं, किताबें पढ़ें, नई जगहों पर घूमें, या फिर कोई नया स्किल सीखें। इससे ध्यान भटकेगा और आप धीरे-धीरे बेहतर महसूस करने लगेंगे। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं सतरहवीं कविता…
दूरियों का सम्मान आप भी करो
हम दोनों एक दूसरे से जूझ रहे हैं
ख्यालों का पर्दा आप भी करो
ग़र ये दूरियां हम दोनों से है
तो इन दूरियों का सम्मान आप भी करो
नजदीकियां आज आप से है
तो कल भी आप से ही थी
ग़र अचिंत्य व्यवहार हम से है
तो इन व्याघात पर घात आप भी करो।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
मेरा कल भी किरदार वही होता | Sad poem on breakup in hindi
Sad poem on breakup in hindi: भले ही ब्रेकअप दर्द देता है, लेकिन यह हमें बहुत कुछ सिखाता भी है। यह हमें हमारी गलतियों से सीखने का मौका देता है, हमें मजबूत बनाता है और यह एहसास कराता है कि हमारी खुशी किसी और के ऊपर निर्भर नहीं होनी चाहिए। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं यह अठारहवीं कविता…
मेरा कल भी किरदार वही होता
हालात बेहतर होते
चीज़ें काम की होती
मैं सहम के बोलता
तुम मायूस न होते
कसूर न तुम्हारा था
दस्तूर न मेरा होता
जीना मुश्किल है
मरना आसान होता
ऐसा क्या था तुममें
सपने में साफ होता
काश! मेरे एहसासों में
कोशिश भी शामिल होता
तुम आकर बैठी होती
थोड़ा खुद को समेटा होता
ये मुझे भी पसंद होता
आज तुम्हारा भी वजूद होता
मेरा कल भी किरदार वही होता
गर तुम्हारा खुला विचार होता।
हालात बेहतर होते
चीज़ें काम की होती
मैं सहम के बोलता
तुम मायूस न होते
कसूर न तुम्हारा था
दस्तूर न मेरा होता
जीना मुश्किल है
मरना आसान होता
ऐसा क्या था तुममें
सपने में साफ होता
काश! मेरे एहसासों में
कोशिश भी शामिल होता
तुम आकर बैठी होती
थोड़ा खुद को समेटा होता
ये मुझे भी पसंद होता
आज तुम्हारा भी वजूद होता
मेरा कल भी किरदार वही होता
गर तुम्हारा खुला विचार होता।
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
अलग होकर वजह भी नही देता | Heart touching breakup lines in hindi

Heart touching breakup lines in hindi: यह न केवल भावनात्मक रूप से बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी इंसान को प्रभावित करता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि जीवन यहीं रुक जाता है। ब्रेकअप से उबरना मुश्किल जरूर होता है, लेकिन असंभव नहीं। Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश है उन्नीसवीं कविता…
अलग होकर वजह भी नहीं देता
बेवजह कोई नही मिलता
मुश्किल राहों पर इंतजार नहीं करता
ना ही दिलों में ना ही जीवन में
अलग होकर वजह भी नही देता
सुबह की ठंडक सोने को कहती
रात होने का फायदा क्या
सारा दिन बातों में उलझा कर
शाम को कहती है इसमें मेरा क्या
बातें अपनी, हर बार तेरा
खुश रहो, हर शाम तेरा
ढूंढ खुद को जब तू साथ हो
बाकी नशा, हर हाल तेरा
परवाह ना तुझे, ना प्रवाही मैं
जवाब तू, जबान भी तेरा
जब खालिस है तू तो एक काम कर
घर जा सो जा, मकान भी तेरा
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
मन भर गया उसका तो मेरा क्या | Heart touching breakup poem in hindi
Heart touching breakup poem in hindi: ब्रेकअप जीवन का अंत नहीं है, बल्कि एक नया मौका है – खुद को बेहतर बनाने का, अपने सपनों को पूरा करने का और सही व्यक्ति के लिए अपनी जगह खाली करने का। दर्द से गुजरना ज़रूरी है, लेकिन उस दर्द में हमेशा फंसे रहना सही नहीं है। इसलिए, रोएं, महसूस करें, सीखें और फिर मुस्कुराकर आगे बढ़ें। ज़िंदगी बहुत बड़ी है, और इसमें खुशियों की कोई कमी नहीं! Breakup Poems in Hindi की लिस्ट में पेश हैं बीसवीं कविता…
मन भर गया उसका तो मेरा क्या
दुख समेटने चली थी वो
जी भर गया उसका तो मेरा क्या ?
मैने अपना माना था उसे
ज़ख्म दिया तो जाम समझे क्या ?
दिल में रौनक सजाने चला था
ला नहीं पाया बताओ सजा क्या ?
संभाला न गया था तब ख़ुद को
आंसू आ गए थे किसी ने पोछा क्या ?
मीठी यादों से कहानी लिखना था
आंधी आई तो सोचा.. बुनना था क्या ?
मुमकिन हो तो हर सुबह तुम्हें देखूं
तुम किसी और को देखो वो सवेरा क्या ?
मैं तो अपने लिए बेड़ियां लगा दूं
तुम चढ़कर कूद जाओ फिर माफ़ी क्या ?
लोग तो हर चीज में शॉर्टकट देखते हैं
कोई रास्ता पार न हो तो ये साथ क्या ?
प्यार करने के तरीके भी अब अलग मिलेंगे
इसको आसान समझ लो तो ये राज़ क्या
अगर फंस जाऊं मैं कांटों में
तुम कांटों का ध्यान रखोगी फिर मेरा क्या ?
रंजन गुप्ता
Breakup Poems in Hindi
उनको फुर्सत नहीं थी | Short hindi love breakup poems
उनको फुर्सत नहीं थी
कल उनसे मिलने की
अनेकों आज़ पेश की गई
कुछ देर बातें हो सके,
ऐसी उम्मीद तेज़ की गई
वक्त की अंदाज़ा था हमें
बस धैर्य की कीमत लगाई गई
साथ बैठने की गुज़ारिश करते
उससे पहले ही दूर रहने की हिदायत दी गई
वो न मिलने को राज़ी हुए
न ही ये बात उनसे समझी गई
कह सकता हूं, उनको फुर्सत नहीं थी
न ही ये हिम्मत हमसे जुटाई गई
जो दिल में थी वो दिल में ही रह गई
इश्क का भूचाल, बातों में ही उलझ गई
एक आवाज़ चीखता है, चीखने देते है न
जो सुनना था, वो तो चेहरे पर ही दिख गई।
रंजन गुप्ता
हसीन समां | Broken love hindi poetry
हसीन समां
सुनो तो, ठीक है बातें मत करो
हर जगह बातें हो ज़रूरी भी नही
तुम यहां मौन बैठ जाओ और मैं वहां
क्या ऐसी कोशिश प्रेम का पर्याय नहीं ?
उन खामोशियों में कई आवाज़ें होंगी
पहचानने की इच्छाएं भी जवां होंगी
पंक्षी बोलेंगे, हमारे तन–मन डोलेंगे
वहां कुछ तो ऐसी हसीन समां होगी
बातों का न होना कब से खराब होने लगी
पाने की कोशिश अगर सिद्दत से होगी
कभी–कभी बातों का ना होना भी जायज़ है
तुम बस एक नज़र देखो तो सही।
रंजन गुप्ता
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको यहां दी गई सारी Breakup Poems in Hindi, ब्रेकअप कविताएं पसंद आईं होंगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:
All the poems are excellent ones. Depicts the break-ups in various shades and hues. Marvellous!