Poem on Mystique of Life in Hindi: जीवन एक रहस्य है। जितना इस रहस्य को जानने का प्रयत्न किया जाता है उतना ही इसका रहस्य और गहन अंधकार की तरह रहस्यमय बन जाता है। मनुष्य के जीवन में जो कुछ घटित हो रहा है उसे प्रमाणित नहीं किया जा सकता। इस मिस्ट्री के एक परिपेक्ष को हमारे कवि नलिन कुमार ठाकुर जी ने भी बताने की कोशिश की है। आइए शुरु करते हैं कवि द्वारा लिखी गई जीवन का रहस्य पर कविता पर कविता.
न जाने क्यूँ? | Poem on Mystique of Life in Hindi
शबनम की बूँदों से,
पैमाना भरा,
पैमाने से दरिया,
और दरिया से सागर भरा.
कब छलका दिल का प्याला?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
प्यास बढ़ती रही.
बेख़ुदी के आलम में भी,
ये एहसास था मुझे,
कि ज़िंदगी कुछ देती नहीं,
ये तो दिल की लगी है,
दिल्लगी नहीं.
जिंदगी के लेन देन का,
क्या है हिसाब?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
चाहतें भटकती रही.
ये संगदिलों की बस्ती है,
कहाँ कोई यार मिले?
सभी अंजान हैं यहाँ,
कहाँ दिलदार मिले?
किस की तलाश है?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
आखें ढूँढती रही.
आरज़ुओं के अंगारों पर,
तपे वो सपने थे,
सभी तो थे उसमें!
ग़ैर थे, अपने थे.
क्या हश्र हुआ उन सपनों का?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
चिनगारियाँ सुलगती रही.
बंजर,
हो चुके हैं गुलशन,
चमन,
वीराना है,
कौन आता है यहाँ?
शायद,
कोई दीवाना है!
कौन सुनता है उस दीवाने को?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
बुलबुल चहकती रही.
छेड़ा था कुछ नग़मों को,
आज के साज़ पर,
गाये थे कुछ गीत,
कल की आवाज़ पर.
क्यूँ बंद हो गए वो नग़में?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
तमन्नाएँ गुनगुनाती रही.
ना ये लोग किसी के,
ना ये संसार किसी का,
ना आरज़ू किसी बात की,
ना इंतज़ार किसी का.
कहाँ गुम हुई ज़िंदगानी?
मालूम नहीं.
पर न जाने क्यूँ?
ज़िंदगी चलती रही.
-नलिन कुमार ठाकुर
उम्मीद है कि आपको Poem on Mystique of Life in Hindi पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: जीवन का अर्थ एवं सच | The meaning and truth of life
ये भी पढ़ें: Life’s perspectives poetry in hindi | Poems to Inspire and Change Your Mindset