Life’s perspectives poetry in hindi: Perspectives. It’s what makes the difference in life. Misunderstandings do happen because we all have different perspectives on things. But if we are open enough to look at things from a different angle, we might better understand the other person or culture. Most of our perspectives in life are either imagined, self created or societal imposition. This poem tries to unshackle them and Inspire and Change Your Mindset.
ख़ुद के साँचे | Life’s perspectives poetry in hindi
कल्पनाओं कि सीमायें नहीं होती संस्कारों में बंधी, विचारों से विचलित, मोह माया से भ्रमित, कुंठाओं से ग्रहित, सीमित तो हमारी कल्पनाएं हैं। विचारों के ज़मीन नहीं होते लोगों से सुनी, किताबों से पढ़ी, समाज की थोपी, राह से भटकी, जमीनदस्त तो हमारी विचारधाराएँ हैं। आसमान का कोई अस्तित्व नहीं होता उड़ान भरते, दिशाओं को खोजते, मंजिल बदलते, अरमानों को कुचलते, बेबजह मचलते, अस्तित्व तो हमारी आकांक्षाओं के हैं। हर रास्ते की मंजिल नहीं होती कुछ पर चलते, कभी दौड़ते, कभी ठहरते, कभी किसी के साथ, कभी अकेले, कभी निराशों में डूबे, कभी हौसलों से उछलते, मंजिल तो हमारे, थम जाने पर है। सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं होते अपनी पहचान की तलाश में, जीवन के रहस्यों में उलझे, कभी बेबजह खुश होते, कभी परेशान होते, रिश्तों की बारीकियों को परखते, कभी व्यावहारिक हो के, कभी दार्शनिक भाव से, ये अवश्य समझ पाया कि, जीवन में प्रश्न बहुत होते हैं। -नलिन कुमार ठाकुर
उम्मीद है कि आपको ‘Life’s perspectives poetry in hindi | Poems to Inspire and Change Your Mindset’ पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
Read More: सीख देने वाली कविता | Life lessons poetry in hindi
2 thoughts on “Life’s perspectives poetry in hindi | Poems to Inspire and Change Your Mindset”