Love poem for her in Hindi: यह कविता एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए समर्पित कर रहा है। आशा है आपको पसंद आएगी। अगर कविता अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर, लाईक और कमेंट अवश्य करें।
मैं मर रहा हूँ | Love poem for her in Hindi
मैं मर रहा हूँ हर दिन, हर रात, हर पल,
और तुम्हे लगता है कि मैं जी रहा हूँ
प्यासा रह रहा हूँ पूरे दिन, पूरी रात,
और तुम्हे लगता है कि पी रहा हूँ
फट रहा है दिल मेरा तुम्हारे सितम से,
तुम्हे लगता है आराम कर रहा हूँ
खोद रहा हूँ कब्र अपने ही हाथों से,
तुम्हे लगता है कि नींव खोद रहा हूँ
दिल तेरा भी तरसता है
मुझसे कर लो न बातें हज़ार,
दिल मेरा भी तरसता है
जेठ की कड़ी गर्मी में,
आँखों से सावन बरसता है
तेरी मेरी कर ले न आँखें चार,
दिल मेरा कसकता है
तुम्हारे आने की आहट से
दिल का गुलशन महकता है
काश उस दिन पुकारा होता
काश तुमने मुझे दिल से उस दिन पुकारा होता
नज़र के सामने आज कुछ और नज़ारा होता
बियाबान रेगिस्तान में यूँ न भटक रहे होते
तुमने अगर हमको तब दिया जो सहारा होता
हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: दिल को छू लेने वाली प्रेम कविताएं | Love Poems by Mahesh Balpandey
very nice
Thank you very much.