Love poetry in hindi for GF: नमस्कार दोस्तों! हमारे ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। हम यहां रोज किसी न किसी विषय पर बेहतरीन हिंदी कविता लेकर आते रहते हैं। इस लेख में भी हम शानदार कविता को पढ़ेंगे। यहां हमने Love poetry in hindi विषय पर कविता लिखी है। अगर आपको पसंद आए तो आप हमें कमेंट कर जरूत बताएं। वहीं, अगर आप भी अपनी रचना भेजना चाहते हैं तो आप हमें भेज सकते हैं। आइए कविता पढ़ते हैं..
ज़रूरत है ऐसे ज़िक्र की | Love poetry in hindi for GF
बगैर बातों का उलझ पड़ा तुमसे
चाहते नहीं थे, पर ये हुआ हमसे
ख़फ़ा हो, रूठने का बहाना ही सही
मोहब्बत की ये अदा भी जुड़ी है तुमसे।
आप अज़ीज़ हैं
अमानत हैं किसी शरीर की
मुझे अदब भी है और फ़क्र भी
आपको ज़रूरत है ऐसे ज़िक्र की।
जिंदगी के उतार चढ़ाव में
किसी का कोई हक़ नहीं
आप मुझे आजमाए,
इसका ये सही वक्त नहीं।
ऐसा कई बार हुआ है, हैं न ?
बस मौन रहना ठीक नहीं
इस कृत्य का कोई तबदीर नहीं
बातों में ही सही, मुस्कान रहे हमेशा
और किसी चीज़ का मैं तलबगार नही।
रंजन गुप्ता
उम्मीद है कि Love poetry in hindi for GF आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Love poem for her in Hindi | Mai mar raha hun
Read More: मैं क्या चाहता हूं? | Falling in Love poem in hindi