WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

मैं क्या चाहता हूं? | Falling in Love poem in hindi

By Vaibhav

Published on:

Follow Us:
Falling in Love poem in hindi

Falling in Love poem in hindi: नमस्कार दोस्तों! एक और Love poem for her लेकर हम उपस्थित हैं। यह कविता एक कवि के प्रेम की इच्छाओं को व्यक्त कर रहा है, कि वो इश्क में क्या चाहता है, बहुत ही सुन्दर लफ्जों में इन इच्छाओं को व्यक्त किया गया है, इस व्यथा को हर आशिक अपने जीवन में एक न एक बार तो जरूर आभास करता है, आशा करता हूं कि ये कविता आपको अच्छी लगेगी।

मैं क्या चाहता हूं? | Falling in Love poem in hindi

वो रूठे तो मैं मनाना चाहता हूँ,
वादों को उम्र भर निभाना चाहता हूँ,
हर परेशानियों को तुमसे बताना चाहता हूँ,
जिस चीज़ पे तुम हाथ रख दो,
वो तुमको दिलाना चाहता हूँ,

तुम्हारे साथ रहकर, मैं घर अपना बसाना चाहता हूँ,
ज़िस्म की मुझको कोई चाह नहीं,
इश्क को रूह से मिलाना चाहता हूँ,
तुम बस हाँ कर दो,
मैं हद से गुजर जाना चाहता हूँ,

इन लोगों ने मुझे बर्बाद किया है,
तुम्हारे पास रहकर सुधर जाना चाहता हूँ

वैभव

उम्मीद है कि Hindi poem on Dreams and Reality आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: 10+ रोमांटिक कविता | Romantic Love Poems in Hindi

Vaibhav

नमस्कार, मेरा नाम वैभव है, मैं अयोध्या उत्तर प्रदेश का निवासी हूं, मुझे कविता और शायरी लिखना बहुत पसंद है, मैं 17 वर्ष का हूं । आप सभी मेरी कविताओं को देखें और पढ़ें और उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें। आप सभी मेरी रचनाओं को दूसरों के साथ भी साझा कर सकते हैं। धन्यवाद।

Leave a Comment