मेरी अधूरी पूर्णता: जीवन की उन सारी सच्चाईयों में से एक सच ये भी है कि खुद कुछ पाने से ज्यादा आनंद दूसरो को देने में होता है। वो ज़िन्दगी अधूरी होते हुए भी पूर्ण लगती है, यदि आप किसी अपने के लिए कुछ कर पायें। यह व्यक्ति की अपनी मनोदशा और स्वतन्त्र भाव पर निर्भर है। किसी को स्वयं कुछ पाने में अधिक ख़ुशी होती है तो किसी को अपनो को ख़ुशी देने में ख़ुशी होती है। वो रिश्ता कोई भी हो सकता है।
जो जैसी स्थिति में अपने आप को आरामदायक महसूस कर सके वह वैसी स्थिति में रह सकता है। क्योंकि वह अपनी ज़िदगी का स्वयं में पूर्ण अधिकार रखता है। यह एक आंतरिक आत्मसंतुष्टि है जो अपने आप में स्वतन्त्र रूप से सुखद अहसास है। इसी भाव के साथ मैं नलिन कुमार ठाकुर, अपनी बेटी के लिए एक कविता लिखा है जिसका शीर्षक है- ‘मेरी अधूरी पूर्णता’
मेरी अधूरी पूर्णता
कुछ असहज अफ़साने,
कुछ सुनी,
कुछ अनसुनी कहानियाँ,
कुछ खिलखिलाते नग़में,
कुछ वैचारिक कविताएँ,
कुछ व्यक्तिगत फ़लसफ़े,
जो भी मैंने कह दिया,
वो तुम्हारे हैं,
और जो ना कह सका,
वो, मेरे.
इस जिंदगी के
अबतक के सफ़र में,
जो भी समझा,
जो भी सोच पाया,
जो भी सुंदरता देखी,
जिन बातों पर
ठहाके लगाये,
जिन सपनों पर चौंक गया,
और जिस यथार्थ पर
बेबाक रहा,
उन सब में जो कुछ
भी अच्छा था,
वो सब तुम्हारे हैं,
बाक़ी, मेरे.
अतीत के
डगमगाते नींव पर,
भविष्य के जो
सुनहरे सपने बीने,
हज़ारों की भीड़ में,
जो थोड़े बहुत
अपने चुने,
उलझे जीवन के गाँठों
को सुलझा के,
जो हमने ज़िन्दगी के ताने बाने बुने.
उन सबको समेटे,
आने वाले कल के सवेरे तुम्हारे हैं,
गुजरे कल की,
रातें, मेरे.
मैं बे-अस्तित्व ही सही,
मैं साहिल से दूर कहीं,
मेरे पाँव के नीचे
धरातल नहीं,
मेरे आसमान में
सितारे नहीं,
ना जानूँ कौन
मेरे पास है,
ना जाने क्यूँ ,
मेरा चाँद भी
उदास है,
पर फिर भी एक
आस है,
कि गूँजते नामों
की हर्षध्वनि तुम्हारे हैं,
और गुमनामी के
सन्नाटे, मेरे.
नलिन कुमार ठाकुर

ये कविता मेरी दुनिया की सबसे अच्छी बेटी रिचा ठाकुर के लिए, उसके जन्मदिन के अवसर पर (26 जनवरी)
– नलिन कुमार ठाकुर
उम्मीद है कि आपको नलिन कुमार ठाकुर की ‘मेरी अधूरी पूर्णता’ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Life’s perspectives poetry in hindi | Poems to Inspire and Change Your Mindset
Bahut khub👏👏