WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Poem on reality of life in hindi | जीवन की सच्चाई पर कविता

By Nalin Kumar Thakur

Published on:

Follow Us:
Poem on reality of life in hindi

Poem on reality of life in hindi: जीवन की उन सच्चाईयों में से एक सच्चाई यह भी है कि लोगों के बीच फासले बढ़ते जा रहे हैं। इसके कई कारण हैं जिसका जिक्र नीचे दिए गए कविता में भी देखने को मिलेगा। उन फासलों को कम करने की जरुरत है। तो आइए जीवन की सच्चाई पर कविता; ‘मिटते फ़ासले’ पढ़ते हैं जिसे नलिन कुमार ठाकुर जी ने लिखी है।

मिटते फ़ासले | Poem on reality of life in hindi

खोल दो दिल के दरवाजों को,
क्यों रोकते हो बयार को?
अंदर एक रूहानी घुटन है,
आने दो बहार को.

बाहर निकल के देखो,
दुनियाँ उतनी बुरी भी नहीं,
वो फासले तो हमने बनाये हैं,
असल में,
उतनी दूरी भी नहीं.

आवाज़ दे के देखो,
लोग आयेंगे,
वो उतने अंजान नहीं हैं,
लोग जुड़ेंगे और कारवाँ बनेगा,
भले ही अभी तुमसे,
कोई पहचान नहीं है.

माना कि फासले यूँ ही कम ना होंगे,
मगर एक कदम ले कर तो देखो,
पहला कदम तुम्हारा,
तो बाँकी सब उनके होंगे.

गर शामिल हो सको,
तो इस मेले में,
खेल बेशुमार होंगे,
दूर रह कर
देखोगे,
तो केवल ख्वाबों के खुमार होंगे.

क्यूँ गुमसुम हो कल की यादों में?
नज़ारे अभी और भी हैं,
क्या हुआ किसी का साथ छूटा तो,
सहारे अभी और भी हैं.

जहाँ चैन की साँस ले सको,
वही तेरा आशियाना है,
ये दुनिया भी तुम्हारी ही है,
इंसानियत ही तेरा घराना है.

अगर लाँघ सको उन अनदेखी लकीरों को,
तो तुम सबके,
और,
सभी तुम्हारे हैं,
नहीं तो यहाँ हर चीज,
हमारे हैं, या तुम्हारे हैं.

-नलिन कुमार ठाकुर

उम्मीद है कि Poem on reality of life in hindi आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Life’s perspectives poetry in hindi | Poems to Inspire and Change Your Mindset

ये भी पढ़ें: Poem on Mystique of Life in Hindi | जीवन का रहस्य पर कविता

7 thoughts on “Poem on reality of life in hindi | जीवन की सच्चाई पर कविता”

  1. बहुत प्रभावशाली रचना! यह कविता समाज में बढ़ती दूरियों को कम करने का एक सुंदर संदेश देती है।

    Reply
  2. अप्रतिम शब्द रचना।
    जीवन का सरल सहज विश्लेषण।

    Reply

Leave a Comment