Short hindi poem about life: Whatever be your plans, you live life in bits and pieces. You give a bit here, you give a bit there. Love, duty, affection, anger, nostalgia, and so on are the emotions that rule your actions and thoughts. Life becomes transactional.
किश्तों में कट रही है ज़िंदगी | Short hindi poem about life
यूँ तो कोई शिकवा नहीं ज़िन्दगी से,
पर कुछ सवाल पूछने हैं,
और कुछ जवाब देने भी हैं.
सवाल दोनों तरफ़ बहुत हैं,
पर जवाबों के,
इंतज़ार में कट रही है ज़िंदगी.
बहुतों ने सहारा दिया,
पर कुछने दरकिनार किया,
कईयों के पास वक़्त नहीं था मेरे लिये,
पर कुछ ने हमेशा मेरा इंतज़ार किया,
इसी हिसाब किताब में कट रही है ज़िंदगी.
कुछ चिंगारियाँ ऐसी लगीं,
जो बुझते नहीं,
कुछ अरमान ऐसे सोये,
कि जागते नहीं.
इसी सोने जागने में कट रही है ज़िंदगी.
कुछ निशान ऐसे मिले,
जो मिटते नहीं,
और कुछ जख्म ऐसे लगे,
जो दिखते नहीं.
किसे छुपायें किसे दिखायें,
इसी उलझन में कट रही है ज़िंदगी.
कुछ खट्टी यादें,
कुछ मीठे क्षण,
थोड़ी सी घुटन,
थोड़ी सी चुभन,
थोड़ी ख़लिश,
थोड़ी कशिश,
आज वक्त पुकारे उन गुजरे लम्हों को,
और उन लम्हों को फिर से जीने की,
कोशिश में कट रही है ज़िंदगी.
किश्तों में कट रही है ज़िंदगी.
-नलिन कुमार ठाकुर
उम्मीद है कि Short hindi poem about life आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
Read More: नलिन कुमार ठाकुर की कविताएं | Nalin Kumar Thakur Poems | Hindi Kavita
हँसते खेलते कट जायेगी जिंदगी , नलिन जी , आप शब्दों में व्यक्त करते रहिये
Thanks