True Love short poem in Hindi: यह कविता एक व्यक्ति के अपने प्रिय के प्रति गहरी भावना और उसकी तुलना प्रकृति के शुद्ध और सुंदर तत्वों से करती है। कवि प्रिय को पवन, सरल सरिता, शुद्ध जल और हंसिनी जैसी निर्मलता और दिव्यता से जोड़ता है, जो जीवन में शांति और प्रेम का प्रतीक है। वहीं, कवि खुद को अपने प्रिय से विपरीत, एक पागल, आवारा, नफरत की भावना और कागज़ की जहाज जैसी नश्वर और कमजोर स्थिति में महसूस करता है।
तुम | True Love short poem in Hindi
तुम पवन सरल सरिता हो,
हो शुद्ध जल के श्रोत सा।
तुम मन की चलती प्रतिमा हो,
मै पागल मै आवारा सा।
तुम मेरी हर स्वास में हो,
हो मेरा आखरी सहारा सा।
तुम शुद्ध जल की हंसिनी जैसी,
मै कौआ मै काग आ।
तुम जग को करना प्रेम सिखाओ,
मै नफरत की भावना सा।
तुम समस्त समंदर जैसी,
मै कागज़ की जहाज सा।
अभिषेक वर्मा
उम्मीद है कि आपको ‘True Love short poem in Hindi‘ प्यार में जुदाई पर कविता’ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल को छू लेने वाली प्रेम कविताएं | Love Poems by Mahesh Balpandey