WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Life Motivational Poem in Hindi | जीवन जीने के लिए प्रेरणादायक कविता

By Ranjan Gupta

Updated on:

Follow Us:
Life Motivational Poem in Hindi

Life Motivational Poem in Hindi: मन घबराया हो तो आप खुद को टटोलते हैं। अपने विचारों को खुले में हवा की भांति छोड़ देते हैं। खामोश हो जाते हैं और कभी-कभी तो जिद भी करने लगते हैं। अपने आप से लड़ना चाहते हैें। आप उस क्षण का इंतजार कर रहे होते हैं जब अपने को शांति मिल जाती है। इसी विचारों से अभिभूत हम आपके लिए कविता लाए हैं जो इसी पर आधारित है। आइए देखते हैं Hindi Life Motivational Poem 
जीवन प्रेरणा हेतू कविता

अब किसी से कोई अपेक्षा नही रखता

पूर्ण रूप से खामोश मन
कभी तो झटपटाया बहुत होगा
जो अब किसी से कोई अपेक्षा नही रखता
वो मन कभी तो जिद पर आया बहुत होगा

और शायद समय और
परिस्थितियों के साथ सब सीख जाते हैं
क्यूंकि जो अब सब्र बांधकर बैठा है
कभी कहीं तो तरसाया बहुत होगा

मेरी कहानियों के किस्से | Life Motivational Poem in Hindi

मेरी कहानियों के किस्से
मुझे सुनाने दो
मेरा किरदार बहुत मजबूत है,
मुझे जीत कर तो आने दो

मैं गुज़रता वक़्त सा नहीं हूँ
जो धोके में रखता है
मिलूँगा सुबह की तरह तुम्हें
बस रात बीत जाने दो

पल भर का नाम है ज़िंदगी
बिछड़ना एक रिवायत है यहाँ
कितने आये, कितने गए
ज़रा हिसाब तो लगाने दो

यहाँ कौन है अपना बताओ तो
बस्ती सी नज़र आयेगी कहीं दूर
मैं तो बस वहीं उतर जाऊंगा
तुम मेरा घर तो आने दो

कोई उम्मीद न लगाई जाए 
वो चाहता है उसे चाहा भी जाए
और कोई उम्मीद भी ना लगाई जाए

वो चाहता है मै उसे खुश रखूं,
पर वो मुझे हर उम्मीद पर रुलाए
वो चाहता है मै बस उसके,
और वो सबके ख्वाब सजाये

फिर भी 
मेरी ही गलती बताई
जाती है हर बार

अब इतना भी सब्र नही है की
इस सब के बाद किसी को जवाब दिया जाये

Read more: 5+ Inspiring Hindi Poems on Life Struggles

Ratingswala

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment