Romantic Lines for GF: मेरी प्रेयसी (गीत)

By Anurag Kumar

Published on:

Follow Us:
Romantic Lines for GF

Romantic Lines for GF in Hindi: अगर आप प्रेम में हैं और अपनी महबूब को कुछ प्यारा सा लाइन भेजना चाहतें है तो अनुराग जी द्वारा लिखी गई यह प्रेम गीत (कविता) आपकी गर्लफ्रेंड को काफी अच्छा लग सकती है। हमारे पास आपके लिए सबसे अच्छी Romantic Poem For Girlfriend हैं, आप ये Poem अपनी प्रेमिका को भेज कर उनके काफी ज्यादा करीब होने के एहसास दिला सकते हैं। इस कविता के अंदर खूब सारा रोमांस भरा है, और खास बात तो ये है की इन्हे सोशल मीडिया पर भी साझा किया जा सकता है, तो चलिए इन्हे पढ़ते है और अपने प्यार के करीब रहते है। 

  • Romantic Lines for GF
  • Romantic Poem For Girlfriend
  • Romantic Poem For GF in Hindi 
  • Hindi Romantic Lines for Girlfriend 

 

शुरुआत करने से पहले कुछ लाइन…

जिक्र करूँगा आज मैं जिसका 

बसती है वो इसी धरा पे 

पेश-ए-खिदमत है आपकी नजर में 

उसकी ही बातें ; उसकी ही यादें ।।

Romantic Lines for GF

मेरी प्रेयसी

 

अदा की धनी, परियों की रानी,

कहूँ काव्य या मधुर कहानी।

कुसुम की खुशबु बदन से छलके,

छलके नयन से गंगा-जल पानी।

 

बालों का सफर गालों तक उसके,

चले जैसे गुमनाम मुसाफिर ।

वापसी के आलम में देखो,

खिला सूर्य सारा जग जाहिर ॥

 

ना महबूब कोई ना संगी-साथी

खिलती-डूबती वो दिवाकर भाँति।

जग की माया उसको क्या घेरे ,

जो चक्रव्यूह को चरणों से मापती॥

 

वो खुली किताब मैं कोरा कागज,

बस लिखे अनुराग बोला ना आजतक

श्रृंगार तो जैसे उसकी सौतन,

संस्कार हैं उसके असली विरासत ।।

 

Anurag Kumar

मैं अनुराग कुमार सिवान, बिहार का निवासी हूं। फिलहाल मैं दिल्ली में रहता हूं और IIT-JEE की तैयारी कर रहा हूं। मुझे कविताएं लिखने का शौक है।

Leave a Comment