Romantic love poem in hindi | ‘हसीन शाम के बाद’ कविता

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us

Romantic love poem in hindi : प्यार का एहसास कितना प्यारा होता है, एक प्रेमी बहुत अच्छे से समझ सकता है। एक प्रेमी के लिए Romantic love poem in hindi काफी जरुरी है ताकि वह अपने प्यार के लिए कुछ प्यार भरी बातें कह सके। 

हम इस लेख में आप सभी के लिेए Romantic Poetry in hindi लिखें है जिसे आप अपने गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं। Romantic poem in hindi पढ़ने के लिए आगे बढ़ें > 

Romantic love poem in hindi
Romantic love poem in hindi 

हसीन शाम के बाद | Romantic love poem in hindi 


हसीन शाम के बाद,

इज़्तिराब की रात आई है,

 

लगता है फिर तुम्हारे,

यादों की बरसात आई है,

 

भूलने की जहद कर,

तुम्हारे नूर में खो जाऊंगा,

 

रात को नींद आने से रही,

अगली सुबह सो जाऊंगा।

 

और भी पढ़ें : Romantic Love Poem in hindi | प्यार पर कविता

फैले तो ज़माना है | Romantic lines 4 GF in hindi 


इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है

सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है

 

ये किस का तसव्वुर है ये किस का फ़साना है

जो अश्क है आँखों में तस्बीह का दाना है

 

दिल संग-ए-मलामत का हर-चंद निशाना है

दिल फिर भी मिरा दिल है दिल ही तो ज़माना है

 

हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है

रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

 

वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है

सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है

 

शाएर हूँ मैं शाएर हूँ मेरा ही ज़माना है

फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मेरा शाना है

 

जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है

अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है

 

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार की गवाही | One-Sided Love Poetry hindi

अपने हाथों में | Romantic poem in hindi 


अपने हाथों में,

वो तेरा नर्म हाथ लिए हुए..

 

कुछ पल बैठे हुए तेरे सामने,

तेरी आंखों को देखते रहना..

 

तेरे हाथों को चूमकर,

तेरे केशों को संवारकर…

 

माथे को भी चूम लेने का,

इरादा है मेरा..

 

तेरे होठों को चूम लेना तो,

अब तलक सपने में भी नहीं सोचा है


और भी पढ़ें : उल्फ़त में जो घिरे शाम | Romantic poem for Girlfriend hindi


Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

1 thought on “Romantic love poem in hindi | ‘हसीन शाम के बाद’ कविता”

Leave a Comment