Sad real life poetry in hindi: नमस्कार! Poems wala के एक और ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आपके लिए गहरा अंधेरा नामक कविता Milan chugh जी ने लिखा है। इस कविता में गांव, परेशानी, ख्वाब और किताब के बारें में उन्होनें प्रमुखता से जिक्र किया है। आइए पहले यह कविता पढ़ते हैं। अगर कविता पसंद आए तो कमेंट कर जरुर हमें बतायें।
गहरा अंधेरा | Sad real life poetry in hindi
गाँव मे है मेरे अभी बहुत गहरा अंधेरा
न सुराग कोई रोशनी का न है यहाँ किसी तरह का सवेरा
कुछ बेचैनी कुछ परेशानियों के बीच फंस चुका है ये मन मेरा
ख्वाबों मे ही अच्छे हो तुम इंतज़ार नही करते हम अब तेरा
इस सब के बीच एक छोटा सा मिट्टी का मकान भी है मेरा
जिसके कमरो को अंधेरे ने चारो तरफ से है घेरा
घर रोशन करने के लिए न ही कोई दिया और न कोई बाती है
ना कोई रिश्तेदार ना मेहमान आता बस तेरी कुछ यादें है
मगर वो भी कम्बख़्त कुछ देर मे वापस चली जाती है
फिर भी तेरी फरियादे न जाने क्यों मुझे रात भर जगाती है
इस अंधेरी महफिल मे है मेरी एक किताबों की दीवार
आई हुई है वहां न जाने कैसे बहुत सी दरार
पढ़ने जाते है किताबे तो उनमे मिलता है दास्तां-ए-प्यार
देखते ही देखते एक किताब से न जाने कैसे
एक मुरझाया हुआ गुलाब गिर पड़ा
शीर्षक पड़ा किताब का तो पाया प्यार की सुंदरता का घड़ा
जिसे पढ़ते ही न जाने क्यों दिल दिमाग से लड़ पड़ा
इन्ही अंधेरो के बीच अब मैं खुद को खोने लगा हूं
झूठी मुस्कुराहट चेहरे पे लाऊं आखिर कैसे
अब तो मैं दिल से भी रोने लगा हूं
कहाँ आयेंगी अब तेरी यादे अब तो
सपनों मे भी मैं कफन में सोने लगा हूं
अब तो अपने ही अंदर मैने खुद को कही गाड़ दिया है
सोचा था बारिश देगी इस घर को थोड़ी नमी
मगर इसकी तेज़ी ने तो मेरे मिट्टी के घर को उजाड़ दिया है
फिर भी अब कभी लौटकर तू मेरे पास आना नही
अब हमने भी तुझे खोकर कभी पाना नही
आया तू फिर भी कभी हमारे दर पे लौटकर अगर तो
जवाब बस एक ही होगा कि ज़रा माफ कीजिए
हमने आपको पहचाना नही
Milan chugh
उम्मीद है कि आपको ‘Sad real life poetry in hindi’ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
Read more: गहरा अंधेरा | Sad real life poetry in hindi | Milan chughये भी पढ़ें: Short Story on Daily Life | एक दिन (लघुकथा)