Long Distance Relationship Poems in Hindi: लॉन्ग डिस्टेंस प्यार काफी भावपूर्ण और कष्टदायी होता है। जो कपल सच्ची मोहब्बत करते हैं उनके लिए लॉन्ग डिस्टेंस के साथ एक-एक दिन बिताना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, इसके सकारात्मक पहलू भी हैं। दूरी हमें और भी ज़्यादा प्यार करने की वजह देती है। जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उससे अलग रहना यातना तो है, लेकिन प्यार अगर सच्चा हो तो ये रिश्तें में और भी खूबसूरती जोड़ देता है। अगर आप भी Long Distance Relationship में हैं तो आप अपनी महबूबा के लिए कविताएं भेज सकते हैं। यह उन्हें यह बताने का एक शानदार तरीका है कि आप उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं।
Table of Contents
मोहब्बत साथ जीने का | Long Distance Relationship par Kavita
Long Distance Relationship par Kavita: कहते हैं कि दूरी प्यार की अग्नि परीक्षा होती है। ये वह दौर होता है, जब आप रोज मिलकर अपने पार्टनर से प्यार जता नहीं पाते। दिखा नहीं पाते। ऐसे में अक्सर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का टिक पाना मुश्किल होता है।
मोहब्बत साथ जीने का
हर दिन अश्को में लिपट रहा है
हर रात सोचने को बिखर रहा है
ना लगा तू मौत का अंदाजा उसका
हंसने वाला किसी दर्द से घूंट रहा है
तू कब खुश था, क्या तुझे पता है ?
इश्क का करना क्या है, कुछ सोचा है ?
होता शुरुआत सबका खूबसूरत है
इन मुश्किल सफर का अंत देखा है ?
मतलब नहीं है शिकायत करने का
समय है सारी जतन भूल जाने का
तेरी हरेक बातें कितनी जायज थी
मोहब्बत जो किया था, साथ जीने का।
कल तुम नहीं तो कोई और
बहला लेते है ख़ुद को, ये बोलकर कि
अभी तो ज़िंदगी की शुरुआत है
ख़ुद ढूंढ लेते है दूसरों में, ये समझकर कि
अभी पतझड़ है तो कल बरसात भी है
मुस्कुराते हुए तकदीर का ऐसा सितम देखा है
कई लोगों को बिगड़कर बनते देखा है
बर्बादियों को महसूस किया, दर्द सहा
हमने रेत की तरह खुशियों को भी फिसलते देखा है
कल तुम नहीं तो कोई और भी
बहारों को दूर तलक जाते देखोगे
आज नए तरीके से लोग जीते है लेकिन
कल पुराने को पुराना कह नहीं पाओगे।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
कहानी अधूरी है | Hindi poem on Long Distance Relationship
Hindi poem on Long Distance Relationship: इस तरह के रिश्ते में आने के कई साइड इफेक्ट या नुकसान होते हैं लेकिन लंबी दूरी के रिश्ते को अगर मजबूती से संभाला जाएं तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के अपने ही फायदे हैं जो आपके प्यार की गहराई को अधिक बढ़ा सकते हैं।
कहानी अधूरी है
पराए के रूठ जाने का गम
मेरे ख़ुद के रूठ जाने से कम है
जब भीड़ से अनसुनी अवाजे उठेंगी
तब पता चलेगा किसमे कितना दम है।
स्वयं को झोकना बंद करो
जाने वाले को रोकना बंद करो
धीरे धीरे ही सही तेरा इरादा बदलेगा
आज नहीं तो कल ये मौसम भी बदलेगा।
सफ़र गुमनामी का मिटना ही है
रोज़–रोज़ का आलम कहीं तो सिमटना ही है
मानसिक गलियों की रुकावटें नही बनना चाहता
मोड़ बना दे, पर चौराहा नही बनना चाहता।
समर्पण आज ख़ुद के लिए ज़रूरी है
मुकम्मल हो या कहानी अधूरी है
वक्त और पैसे सफ़र पर लगाओ
सोच लो कि हमसफ़र की कोई मज़बूरी है।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
पर मर्जी हमारी होगी | Short poem on Long Distance in Hindi
Short poem on Long Distance in Hindi: इस तरह के प्यार में रहने के साथ कपल रिश्ते की अहमियत को समझने लगते हैं। लंबी दूरी के रिश्ते में लोग एक दूसरे के साथ और मुलाकात का इंतजार करते हैं, ऐसे में वह एक दूसरे की इज्जत करते हैं।

पर मर्जी हमारी होगी
मेरी जान कोशिश की होगी तुमने मुझे मनाने की
आंसू बहाया होगा, दर्द छिपाएं होंगें,
पैतरें भी आजमाएं होंगें, लेकिन अगर तुम्हारा
दिल उनके महफ़िल में शरीक न हुआ होता न,
तो मां कसम गलतियां हज़ार होती करने की
लेकिन बहाने ना होते मुझे छोड़ जाने की।
जो खूब इंतिहा लिया है भगवान ने तेरे मेरे सब्र का
कभी मीठे फल प्राप्त हुए हैं तो कभी खट्टे पल भी
मर्ज़ी होगी खुदा की तो ये रिश्ता यूं हीं बरकरार रहेगा
बाक़ी किसी कि परवाह न मुझे है और न तुम्हे
कश्ती डूबेगी, नाविक भी डूबेगा पर मर्ज़ी हमारी होगी।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
बेरुखी जिंदगी | Long Distance Relationship Poetry in Hindi
Long Distance Relationship Poetry in Hindi: अगर कपल करीब होते हैं तो कहीं न कहीं उनके रिश्ते में उत्सुकता की कमी आ जाती है। लेकिन जब कपल एक दूसरे से दूर होते हैं, तो मिलने के लिए उनके बीच उत्सुकता बढ़ती है।
बेरुखी जिंदगी
ज़िन्दगी बेरुक्सियत सी, हाल-ए-दिल मचलती बहुत है
करना तो नहीं चाहिए परवाह, पर नज़र जाती बहुत है
करना, ना करना सब हम पर ही निर्भर करता है
पर हम अपनी जगह से हिल जाएं, यही बहुत है।
कभी कभी गुस्से में एक आवाज सबकुछ बदल देती है
गर वो साजिश का पुलिंदा होता तो
कोशिशें कब कि शिकस्त दे जाती
मगर ज़िद तो केवल विच्छिन्नता कि बात करती है
तू अब साथ नहीं तो क्या हुआ,
तू कभी मेरी थी यही ख़ूब है।
हासिल-ए-इश्क़ के बारे में, जब कभी भी सोंचता हूँ
तेरी मोहब्बत को, अपनी आदतों में पाता हूं
मुसलसल बात उनकी याद धूमिल पड़ जाते हैं जब
लोग अक्सर आप से तुम, तुम से जान और
जान से अनजान हो जाते हैं
किसी ने आगाह किया था हमसे,
देखना कहीं मनाने वाला ही ना रूठ जाए तुमसे
अपनी दशा को नयी दिशा देते हैं, है की नहीं
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा चाहे वो फ़ासला ही सही।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
पता नहीं ये मुलाकात कैसी होगी | Long Distance Love poem in Hindi
Long Distance Love poem in Hindi: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में दोनों को एक दूसरे के समय की कीमत का पता चलता है। वह एक दूसरे के साथ बिताए जाने वाले हर समय को अनमोल समझते हैं।
पता नही ये मुलाकात कैसी होगी
पता नही ये मुलाकात कैसी होगी
दिन होगी या रात होगी
जैसी भी होगी ख़ास होगी
तब ख़ुदा की मर्ज़ी भी साथ होगी।
चार साल होने को है
दो साल से मिले नहीं
ये आंकड़े फासले सब छोटे लगेंगे
जिस दिन हम दोनों मिलेंगे।
बातें तो बहुत हुई है
एहसास का वक्त हो चला है
सांसे सांसों को बताएगी
ये दौर भी आ चला है
पिछली मुलाकात
लम्हे वो भी थे ख़ास
कई जज़्बातों का सैलाब
आया था एक साथ।
वो शुबह की मुस्कान
हल्की सी, स्थिति के उलट
केवल दिखाने को था
हमने तो पूरी रात चुरा ली थी
ये मिलना कुछ ही समय के लिए तो था।
रह गयी है जो कसर बाकी
जल्द पुरे करने हैं
उन्हें भी तो पता चले
मेरे अंदर कितने
अरमानों के झरने है।
चैन करार छीन सी गई है
ये वक्त भी बेकरार हो गई है
तुम्हे साथ तो देना होगा
वरना तकलीफ़ का हर्जाना
ज़िंदगी के बाक़ी वक्त को देना होगा।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
अब नहीं आती फिर से वो | Long Distance Love Wala Pyar
Long Distance Love Wala Pyar: जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं वह हर दिन अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते। रिश्ते में होते हुए भी सिंगल की तरह रहना पड़ सकता है।इस तरह के रिलेशनशिप में कपल मिल नहीं पाते हैं।

अब नहीं आती फिर से वो
अब नहीं आती फिर से, वो रात सुहानी यादों वाली
हस्ती हंसाती खुशियां भरती आंखों में उन्मादों वाली
वो जिक्र, वो फिक्र, हर पल तेरा होने वाली
आंखे चुपचाप बरसती, सावन भादों वाली
मन के हर कोने में एक इंतजार दोहराने वाली
ताका झांकी और न दिखती घबराई आंखों वाली
शांत गलियां मन हैरान उदासी खिसकाने वाली
अब नहीं आती फिर से वो रात सुहानी यादों वाली
जगह जगह के पोस्टर हाथ हवा में लहराने वाली
सितम ढा रही दुनियां को एक रोज सीढियां दिखाने वाली
यादों के पन्नों को खोलकर अपने तक ही सिमटने वाली
अब नहीं आती फिर से वो रात सुहानी यादों वाली
कोना अनवरत अभिव्यक्ति आधी रात सुनाने वाली
चुपचाप के झूठ पर भीं जबरजस्ती रूठकर हंसाने वाली
मजेदार है सबकुछ इतना कह बहलाने वाली
काली जुल्फ़ों के तान अरग पर हरदम खुशी दिखाने वाली
अब नहीं आती फिर से वो रात सुहानी यादों वाली
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
चल बता कितने दोस्त हैं तेरे | Sad Long Distance Relationship Poems
Sad Long Distance Relationship Poems: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि कपल के बीच भरोसा हो। इसलिए कोई भी बात हो, सीधे अपने पार्टनर से करें।
चल बता कितने दोस्त हैं तेरे
चलना हो जैसे साथ तेरे
बिगड़ना हो जैसे जज़्बात तेरे
वो शहर बहुत दूर है
फिर भी पास हो जैसे गांव तेरे
समझ लूं जैसे अर्थ हो तेरे
भांप लूं जैसे भाव हो तेरे
प्यार हो तो ज़िंदगी भर का
ना हो तो वजह हो तेरे
तुझे देखूं जैसे रौशनी हो मेरे
बातें करूं जैसे हरेक शब्द हों तेरे
नासमझ बनकर बार–बार पूछूं
चल बता, कितने दोस्त हैं तेरे ?
अच्छा दिखूं जिसमें श्रृंगार हो तेरे
गीत गाउं जिसमें मिठास हो तेरे
मैंने मोहब्बत मान लिया तुम्हें
इंतज़ार है तो बस सहमति की तेरे
लिखकर जवाब देना
अगर बात लगी हो दिल में तेरे
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
बिछड़े तो खाक हो जाएंगे | Hindi Kavita on LDR in Hindi
Hindi Kavita on LDR in Hindi: एक बहुत बड़ी सच्चाई यह है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ज्यादातर लोग झगड़े, गलतफहमी, चोटिल होने, कम्युनिकेशन प्रॉब्लम और तनावपूर्ण स्थितियों का अनुभव करते हैं।
बिछड़े तो खाक हो जाएंगे
हर बार उससे बात करने की चाहत
कहीं किनारों से छिपकर सामने आती है
बड़ी मुश्किल से मना पाता हूं खुद को
ना मनाऊं तो बात और बिगड़ जाती है।।
ना बात करूं तो जान निकलती है,
फिर सोचता हूं कि कितना भाव खाती है
दिल के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए है
बस हमारे विचार मेल नहीं खाते है।।
शायद डरते हैं कि बात हुई तो
नकाबपोश, बेनकाब हो जाएंगे
दरियादिली नही है कोई तुमसे
पर बिछड़े तो खाक हो जाएंगे।।
रोक सको तो रोक लो मुझे
नहीं तो दरिया सा कहीं बह जाएंगे
इश्क अगर तुमसे ना हुई मुझे
तो ये बातें भी महज बातें रह जाएंगे
रंगत जो तेरी सिरत में है
वो जमाने में कहीं मिलेगा नहीं
प्यार जो अभी है दिलों में
दो साल बाद शायद रहेगा नहीं।
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
अनजाना रिश्ता | Long Distance Relationship Poems in Hindi
Long Distance Relationship Poems in Hindi: कभी-कभी अप्रत्याशित परिस्थितियां होती हैं, लेकिन उन्हें नियमित रूप से दोहराना बिल्कुल भी उचित नहीं। क्योंकि यदि आप किसी के लिए महत्त्व रखती हैं, तो वह हमेशा आपके लिए समय निकालने में असमर्थ नहीं हो सकते।

अनजाना रिश्ता
प्यार एक एहसास है,
कभी कभी धोखा भी,
जीवन भर दे साथ कोई
वो प्यार कभी छिपता नहीं
गर पल दो पल का हो सफर
वो प्यार कभी दिखता नहीं,
जुड़ा रहता है जो अनजाना रिश्ता
वो एक जन्म ही नहीं,
रहता है मौत के बाद भी..
रंजन गुप्ता
Long Distance Relationship Poems in Hindi
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपको Long Distance Relationship Poems in Hindi की ये सभी कविताएं पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: गहरा अंधेरा | Sad real life poetry in hindi | Milan chugh
ये भी पढ़ें: कविता | Hindi Poem on Relationship and Love | नाज था मुझे, नवाज़िश नहीं