Best Hindi Love Poems for Girlfriend: प्यार किसी के लिए भी सुंदर एहसास है। मोहब्बत करने वाला व्यक्ति कभी प्यार का मोहताज नहीं होता। जिस तरह से चमकता हुआ सूरज कभी इजाजत नहीं मानता। इसी के साथ आइए इस लेख में प्यार/प्रेम से जुड़ी कुछ कविताओं के देखते हैं। यहां हमने Best Love Poems for Girlfriend in Hindi, Short Love Poem in Hindi, प्रेमिका के लिए रोमांटिक कविता, Romantic Poem For Girlfriend देखते हैं।
मोहब्बत करने वाला..| Best Hindi Love Poems for Girlfriend
मैं कौन हूं, तुम कौन हो
शायद कोई नहीं जानता
मोहब्बत करने वाला कभी
मोहब्बत नही मांगता
जिस पर रब की रहमत हो
वो खजाना नही मांगता
चमकता हुआ सूरज कभी
इजाजत नही मांगता
जिस मेहबूब को मिल जाए आशिक का साथ
फिर वो रब से और कुछ नही मांगता
है इंतजार आज भी तेरे क्योंकि
मेरी लाइफ को कोई और नहीं जमता
रंजन गुप्ता
कुछ अधूरा सा है.. | प्रेमिका के लिए रोमांटिक कविता
यूं मुझे नज़रअंदाज करो, कोई
गिला नहीं है तुमसे,
बस एक दर्द छुपा है, जो
बयां नहीं होता।
कुछ बातें हैं जो कहीं छुपी, कहीं धुंधली सी,
तुम्हारी नज़रों में जो खो गई, उसे ढूंढता हूँ मैं।
जब तुम साथ नहीं होते, लगता
है जैसे,
कुछ अधूरा सा है, कुछ
खोजता हूँ मैं।
पर क्या कहूं, तुम
भी तो साथ हो, हर पल,
बस यूं ही अलग होकर, साथ
नहीं होते।
उम्मीद है कि Best Hindi Love Poems for Girlfriend आपको पसंद आई होगी। आप हमारी दूसरी साइट को भी विजिट कर सकते हैं: Ratingswala
ये भी पढ़ें: दिल को छू लेने वाली प्रेम कविताएं | Love Poems by Mahesh Balpandey
Well written 👏👏