Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us
हैलो दोस्तों ! आज इस ब्लॉग में हम आपके लिए Teachers Day Poetry in Hindi लाए हैं जो आपको खूब पसंद आने वाला है। 5th September Poems on Teachers अपने शिक्षक को सुना सकते हैं। चलिए देखते हैं Teachers Day Poems in Hindi | शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं

Teachers Day Poems in Hindi
Teachers Day Poems in Hindi – Poems Wala

Teachers Day Poems in Hindi | जीवन की सबसे बड़ी कमाई

उदास होकर भी आप खुशनुमा सी होती हैं
हर एक के ख्वाब को अपने दिल में जो सजोती  हैं
होती होगी आपको भी उदासी आपका दिल भी रोता है
आपसे कुछ दिनों के साथ में बहुत कुछ सीखा है

जाने अनजाने में बहुत मदद किया करती थी वैसे
मेरे लिए तो खाली आसमान का एक तारा थी जैसे
गालियां भी देती थी और बेज्जती भी करती थी
पर जब भी कभी गिरी तो साथ भी देती थी

जब कभी देखती थी मायूस चेहरा पूछती थी कई सवाल हर बार
बोलती थी चाय पियोगी, सबका solution है मेरे यार
हर एक के लिए जो अपने दिल में इज्जत बनाई है
यकीन मानो मैम आपकी जीवन की पूंजी की सबसे बड़ी कमाई है

अब तक संभाला है मैम और आगे भी संभालना है
इस मतलबी भरी दुनियां से आपको ही हमे आगे निकालना है 
आपके विचारो को ही मैंने अपने सर आंखों पे सजाया है 
कौन दूजा है मेरा ,जो भी कुछ सिखाया उसी को दिल में बसाया है 

आपसे से बिछड़ते वक़्त आज यह मैने जाना है
भगवान से बढ़कर गुरु होते हैं आज मैंने मना है
मैम आपके लिए ये जो आज सब बोल रही हूं
आंखों में आंसू लेकर आज दिल की बाते खोल रही हूं

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप जैसी मैम मिली
आपने जो भी पढ़ाया उसमें नहीं कोई कमी मिली
आपने किताबें ही नहीं जिंदगी को पढ़ाया है मैम
हर मुश्किलों से लड़ना सिखाया है मैम

जिंदगी का कोई नही भरोसा कब तक साथ निभाएंगी
मैम आपकी बातें  और यादें मेरी आखिरी सफर तक जाएंगी
मैम आपके लिए तो मैं बहुत कुछ लिखी हूं
मेरी डायरी में आपके जीवन का हर एक लेखा जोखा है
                     कवि का नाम नहीं पता 

शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं

शिक्षक का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। छात्रों का उज्जवल भविष्य और उत्तम चरित्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती हैं। शिक्षकों के सम्मान में प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मानाया जाता हैं। 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म हुआ था। उनकी स्मृति में ही उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह एक महान शिक्षक थे जो भारत के राष्ट्रपति भी बने। हमारे जीवन में माता – पिता के बाद शिक्षक का सबसे ज्यादा महत्व होता हैं। जो हमें जीवन में सही और गलत में फर्क करना सिखलाते हैं। हमारी सफलता में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं।
यह Short Poem on Teachers Day in Hindi उन सभी शिक्षको को समर्पित है जिन्होने हमको जीवन के अलग अलग पडाव पर अच्छी शिक्षा दी व हमको सही राह दिखायी। शिक्षा स्कूल से जरूर शूरू होती है, पर ज्ञान अर्जन तो हमको पूरे जीवन भर करना होता है। इसी सफर में अनेको लोग हमारे शिक्षक बन जाते है।


तो आपको “Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें। 
Search For : Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं, Short Poem on Teachers Day in Hindi, Teachers Day Poetry in Hindi, Teachers Day Poems in Hindi, 5th September Poems on Teachers, शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं,

Thank You So Much For Reading This. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment