poem on father in hindi: शीर्षक : पापा ऐसा क्यों करते हैं> दुनिया में कोई आपका साथ दे या ना दे, लेकिन आपकी फैमिली, आपका परिवार, आपको पालने वाले खासकर आपके माता–पिता आपका हमेशा साथ देते हैं। वह आपको कभी पीछे नहीं छोड़ते। आपको हर चीज लाकर देते हैं जो आपको चाहिए होता है वो भी बिना कुछ बोले बिना कुछ बहाने बनाए। वो आपकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए जुट जाते हैं। ना हीं सिर्फ प्रयास करते हैं, बल्कि पूरा करके भी दिखाते हैं। उनके अलावा दुनिया में कोई आपका हमेशा साथ देने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर सभी साथ छोड़ सकते हैं। लेकिन आपका परिवार नही।
{ poem on father in hindi } Poems wala |
यह भी पढ़ें: Father’s Day Special: पिताजी पर कविता
इसलिए अपने परिवार को ना भूलें। दुनिया में अगर आप कहीं का भी नहीं होंगे, कोई आपकी मदद नहीं कर रहा होगा तो परिवार ही है जो अपने दोनों हाथ फैला कर आपका स्वागत करेगा और आपकी मदद करेगा। इसी को देखते हुए हमने एक सुंदर सी कविता लिखी है जिसका शीर्षक है-पापा ऐसा क्यों करते हैं? || poem on father in hindi. आशा है कि यह आपको बेहद पसंद आएगी। कविता इस प्रकार है:–
जब देखता हूं उनकी आंखों में
बेदर्द खुशियां दिखाई देती है
मै हैरान रह जाता हूं ये देखकर
जब मेरे सामने दुःख में भी खुशी दिखाते हैं
कष्ट की व्यथा कभी न गाते
खुशी की झलक दिखाते हैं
कष्ट पीड़ा को भूलकर भी
हमेशा चंचल मन दिखलाते हैं
मुझे खुशियां देने हेतू
अपनी सारी जिंदगी दाव लगा देते हैं
देखता हूं मैं जब भी उनकी आंखों में
मेरे लिए ही चिंता की खुशियां दिखाई देती है
कैसे कह जाता है जमाना
कोई काम उनके लिए किए नहीं
जो पूरी जिंदगी खपा दी उनके लिए ही
बेहिसाब मेहनत की कभी जिक्र तक नहीं
प्रपंची दुनियां में अब भी
साथ तुम्हारे रहते हैं
कोई दुख तुम्हे न आए
सब कष्ट खुद के लिए
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं
यह भी पढ़ें: जब सोचकर निकलता है मन | Hindi Poem on
Single Life
Single Life
तो यह थी पापा ऐसा क्यों करते हैं? || poem on father in hindi कविता जो आपकी भावनाओं को हमारे साथ जोड़ने में मदद की होगी। आशा है कि यह रचना आपको बहुत पसंद आई होगी। इसी तरह के लेटेस्ट Poems | Quotes | Status | Shayari के लिए इस वेबसाइट पर बने रहे। आप इसे सब्सक्राइब कर ले और अपना प्यार दिखाते रहें। अच्छा लगा हो तो कमेंट में भी जरूर बताएं।
FAQS
1) क्या हम इस कविता को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकतें हैं ?जी हां, आप इस किसी भी सोशल मीडिया चाहे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सेप कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं…
2) ये किसकी रचना है या किसके द्वारा ये लिखी गई है ?ये हमारे लेखक अमित कुमार द्वारा लिखी गई है जो जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र हैं…
3) क्या हम भी अपनी रचना इस वेबसाइट पर प्रकाशित करवा सकते हैं ?जी हां बिल्कुल, आप भी दिए गए मेल आईडी पर अपनी रचना भेज कर प्रकाशित करवा सकते हैं…
और पढ़ें :
Thank You So Much For Reading This Poem. I’m waiting for your valuable comment
1 thought on “पापा ऐसा क्यों करते हैं? || poem on father in hindi”