Latest 2023 Sad Status in Hindi | Whatsapp Status

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us

Latest 2023 Sad Status in Hindi : दोस्तों, जीवन में सुख और दुख साथ साथ चलते रहते है। यदि आप भी उदास हो और आप अपने उदास दिल की भावनाओं को दुसरों के साथ वक्त करना चाहतें हैं, आपके लिए ये बिल्कुल सही जगह है। आज हम आपके लिए लायें हैं Latest 2023 Sad Status in Hindi आपके भावनाओं को व्यक्त करने मे मदद करेगा। प्यार में धोखा खाए लोग इनकी मदद से आप अपने उदास दिल का दर्द दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। इस पोस्ट में हम Sad Status, Whatsapp Sad Status Images आदि डालें हैं जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकतें है।

Whatsapp Sad Status Images

Whatsapp Sad Muktak - Muktak Kavya
muktak kavya

हमने कल रात सोने की कोशिश की
तेरे ख्वाब ने हमे जगाने की जहमत उठा लिया 


उन्होंने हमें खुल कर चाहा
और हम अपनी ख़ामोशी में सिमटे रहे

यहां शांति सी नहीं, सन्नाटा लग रहा है
तुमसे बिछड़ के मौत का तमाशा लग रहा है

अपनी ज़रूरत पूरी करने के आगे

इंसान हर हद पार करता है

हम सिर्फ दोस्त हैं
उसके आगे का मैंने नहीं सोचा

 

 यह भी पढ़ें: 50+ Heart Touching Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Latest 2023 Sad Status 



अगर हौसलो मे ताकत होती है
तो प्यासे के पास खुद दरिया आती है


किसी वीरान पहाड़ सा था हमारा ये जीवन
किया आकर्षित तुमने रिमझिम-रिमझिम सावन 


प्यार के इन शब्दो मे अजीब सा घोल
क्या पता इन बच्चों को ख्याली पुलाव के मोल 


कभी खुशी की सौगात है, कभी गम का सबब..
कौन है किसके हिस्से, कोई किस्सों में मरहब 


भीगी आंखों में आज समुंदर क्यों है,
छलकते नैनों का ये मंज़र क्यों है

यह भी पढ़ें: 

2023 breakup Status 

अगर आप भी ब्रेकअप के कारण या प्यार में असफल होने के कारण या ज़िन्दगी में असफल होने के कारण दुखी महसूस कर रहे हो, तो हम इस पोस्ट में निचे कुछ साद स्टेटस लेकर आये हैं वो भी फोटो के साथ (Sad Status With Images in Hindi) हम उम्मीद करते हैं कि ये आपकी कहानियों के साथ मेल खाते Status होंगे।

Latest 2023 Sad Status in Hindi
Poems wala 


ख्वाहिशों में लिपटा दिन रैन लगता है
अजीब सी कसक, दिल बेचैन मिलता है


क्लियर नहीं हो, ब्लर हो तुम

कोई रंग नहीं है तुम्हारा, ऑफकलर हो तुम 


जो बीत गया उसे गुज़र जाने दो

हर नए दिन में खुद को ढल जाने दो 


बात-बात पर प्यार का इज़हार करता है

मेरा दिल अक्सर उसे याद करता है 


बहुत बेगैरत़ होती है ये दुनिया
अदाएं जहां बेमतलब निकले

 

यह भी पढ़े: Romantic Love Poem in hindi | प्यार पर कविता

Sad Status In Hindi with images

Latest 2023 Sad Status In Hindi
poems wala 

जमाने की रवायत है, भुलना मत यूं जकड़ लेना
हर रोज़ तुम अपने सपनों में मुझे जकड़ लेना  

एक बार जो राह पकड़ना, पीछे मुड़कर कभी ना देखना
बनकर खड़े हो जाएं मुश्किल, उनसे भी तुम संभलकर रहना 

चलो फिर से वही से बात शुरू की जाएं
मैं इज़हार करूंगा और तुम्हारे
इनकार पर बात खतम की जाएं 

बेहतर से बेहतरीन होती जा रही हो

अब क्या कहूं तुम्हें, तुम सुंदर से

हसीन होती जा रही हो 

मेरी नज़रों का रोग हो तुम
बिगड़ती परिस्थितियों में

मेरा संजोग हो तुम

 

यह भी पढ़ें: उल्फ़त में जो घिरे शाम | Romantic poem for Girlfriend hindi

सैड स्टेटस हिन्दी में

तुम उनसे मदद की उम्मीद रखते हो

जो तुमसे मिलने से भी कतराते हैं  

तुमने बड़ी आसानी से कह दिया कि मैं मुकर गया

धोखा देकर तुम्हे जिदंगी में आगे बढ़ गया 

जब झटक कर हाथ तुमने मुझे बेबफा कह दिया
जीवन रह गया बाकी क्योकि बेसहारा हो गया 

मेरे दोस्त ने मुझे प्यार का सुझाव दिया था
ये उसने खुद को धोखा दिया था

या मुझे दिलासा दिया था?

हमारी जिंदगी तो तन्हाई मे ही बीत गई
उन्होंने तो आकर हमारा हाल तक नही पूछा

 यह भी पढ़ें: 

बातों ने मेरी उसे उलझा लिया | hindi poem on love for her

जैसे तू पास हो मेरे | Romantic poetry in hindi

तुम चांद हमारा | hindi romantic poems

Thank You So Much For Reading This status. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

0 thoughts on “Latest 2023 Sad Status in Hindi | Whatsapp Status”

Leave a Comment