Hindi poem for ex-girlfriend: नमस्कार दोस्तों! एक और शानदार कविता के साथ Poemswala उपस्थित है। इस बार की कविता poem for ex-girlfriend in hindi पर है जिसे हमारे सीनियर कवि डॉ. महेश बालपांडे जी ने लिखा है। जिसका शीर्षक है- ‘अगर तुम समझते’ तो आइए पढ़ते हैं..
अगर तुम समझते | Hindi poem for ex-girlfriend
एक बार अगर अपना समझ,
तुम हाल मेरे दिल का पूछते।
तो मेरे दर्दे दिल के सागर में,
तुम्हें दफन मेरे सपने मिलते।
ना वक्त दिया ना सोचा समझा,
पल भर में मुँह फेर लिया।
उन आंँखों को कैसे समझाओगे,
जिन्होने अक्सर मेरा इंतजार किया।
तुम मानो ना मानो सच यही,
यह वक्त तुम्हें समझाएगा।
दो कदम अगर तुम बढ़ाओगे,
फासला ऐसे ही मिट जाएगा।
तुम अपने दिल की सुनते कहांँ हो,
ना मेरे दिल की परवाह है।
तुम जीना चाहते हो “आज” में,
मुझे मेरे “कल” की चिंता है।
डॉ. महेश बालपांडे
उम्मीद है कि Hindi poem for ex-girlfriend आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
nice