New Year Poem in Hindi | नववर्ष पर बेहतरीन कविताएं: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। हम साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं जहां एक नई उम्मीद और उत्साह के साथ पूरे साल को जीने वाले हैं। नए साल की शुरुआत खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें। नए साल पर शुभकामनाएं देना एक खूबसूरत परंपरा है जो कि सालों से चली आ रही है। नए साल की शुभकामनाएं एक छोटा लेकिन प्रभावशाली तरीका है जिससे हम अपने करीबी लोगों को खुशी और सकारात्मकता का उपहार दे सकते हैं। आज हम आपके लिए नए साल पर बेहतरीन कविताएं लेकर आए हैं जो आप आगे पढ़ने वाले हैं…
नए साल में नई शुरुआत | New Year Poem in Hindi
फिर एक साल बीत गया
कुछ पल यादगार तो कुछ बेमिसाल बीते हैं
दुःख की आहट सुगबुगाई थी जब
आप साथ रहे हमने वो हाल देखा है।
किसी को नफरत है मुझसे
तो कोई हमसे प्यार कर बैठा है
किसी के लिए ये साल बीत गया
कोई अभी भी एतबार किए बैठा है।
किसी ने मुझपर विश्वास जताया
तो कईयों ने विश्वास खोए हैं
सफर में कई पराए भी अच्छे लगे
तो कई कॉन्टैक्ट लिस्ट से नाम हटाए हैं।
इस साल जो कुछ हुआ
कुछ याद है हमें तो कुछ भूल बैठे हैं
अगर हम आपको याद नहीं
ये msg पढ़िए, नए साल में नई शुरुआत करते हैं।
रंजन गुप्ता
नववर्ष का अभिनंदन | नववर्ष पर बेहतरीन कविता
नव सूरज की किरणें आईं,
संग नई उम्मीदें लाईं।
खुशियों के रंग बिखेरें ये,
नया साल संग बहारें लाईं।
चलो छोड़ें बीते गम को,
आलिंगन दें हर खुशी को।
सपनों की उड़े पतंग यहां,
आकाश छू लें नई गति को।
घड़ी ने बदला वक्त का पहिया,
जीवन का हर कोना हो सुनहरा।
हर दिल में बस प्रेम हो अपना,
हर रिश्ता बने और गहरा।
नववर्ष, तेरे स्वागत में झूमें,
नव उमंग के सुर में घूमें।
जीवन की हर राह सजाएं,
चलो मिलकर खुशियां बांटें।
नया साल शुभ हो सबका,
हर सपना साकार हो सबका।
Dr.Arti
उम्मीद है कि आपको ‘New Year Poem in Hindi नववर्ष पर बेहतरीन कविताएं’ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश
Happy New year
Happy New year
Happy new year 💟💞
❣️
Happy New Year