Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:
Happy New Year 2025 Wishes in Hindi

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi: सबसे पहले दोस्तों, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, Happy New Year Friends; ये नया साल आपके जीवन में अपार खुशियां लाये, आपके घर परिवार में ढेरों सुख समृद्धि का आगमन हो, आप खुश रहें और चमचमाते रहें। नए साल में प्रवेश के लिए बधाई। नए साल में नए आयाम हासिल हो, भगवान से यह प्रार्थना करते हैं।

नव वर्ष के आगमन पर सभी के चहरे पर खुशिया झलक रही है। आप भी इस वर्ष के आगमन पर कुछ नए अंदाज में शुभकामनाएं सन्देश भेज सकते है, हमने नए वर्ष पर नई शुभकामनाएं लिखी है। हैप्पी न्यू ईयर विशेष (Happy New Year Wishes 2025) अपने चाहने वालों को भेज कर नए साल को Happy New Year SMS Message send कर सकते है।

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 

मैं चाहता हूं कि आप अपने दिल के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं, एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर की शुभकामनाएं।

 

नया सवेरा नयी किरण के साथ…नया दिन एक,
प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की,
हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी दुआओं के साथ।

 

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन,
और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट,
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।

 

दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे।
से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

Happy New Year 2025 SMS Messages in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज 

 

जनवरी गई, फरवरी गई, गये सारे त्योहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

 

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
Happy New Year 2025

 

नव वर्ष का पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।

 

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।

 

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

 

नए साल की ढेरों शुभकामनाएं | Happy New Year Wishes for Friend 

 

नए साल में नया हौसला,
नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें।
हर कदम पर मिले खुशियों के साथ जीत।
नया साल मुबारक हो आपको !

 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर !
नए साल की बधाई आपको !

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है. !!
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है. !!
मुबारक हो आपको नया साल. !!
हमने अडवांस में happy new year पैगाम भेजा है .. !!

Happy New Year Wishes HD Pic

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi | हैपी न्यू ईयर पर दोस्तों के लिए मैसेज | नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

Happy New Year 2 Lines Wishes for WhatsApp

नया साल एक कोरी किताब की तरह है; कलम आपके हाथ में है। यह आपके लिए अपने लिए एक खूबसूरत कहानी लिखने का मौका है..

मुझे आशा है कि यह वर्ष आपके और आपके परिवार के जीवन का सबसे अच्छा वर्ष साबित होगा. नए साल 2024 की शुभकामनाएं 

प्रार्थना है कि आपका आने वाला वर्ष वास्तव में आनंदमय हो! आपको और आपके परिवार को नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं

हमारा जैसा परिवार हर साल खुशियों और उल्लास से जगमगाता है और मैं इसका हिस्सा बनकरखुद को भाग्यशाली मानना हूं 

हमारी जिंदगी में कड़वा-मीठा स्वाद छोड़ कर एक और साल बीत गया। आशा है कि आने वाला वर्ष हमारे जीवन में और अधिक मिठास और अमृत बरसाएगा। नए साल की शुभकामनाएं

यह नया साल सबसे उज्ज्वल और खुशहाल हो. यह नया साल उत्सवों और अच्छे समय से भरा हो. मेरे परिवार और दोस्तों को नव वर्ष की शुभकामनाएं

गणेश हरैं सब विघ्न आपके लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ, खुशियाँ आपके सदा कदम चूमें, तरक्की को दिन रात। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना न हो कभी तन्हाइयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं। मुबारक हो आपको नया साल।

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना, 2025 के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया, ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read More: नव वर्ष पर कविता | Happy New Year 2025 Poems in Hindi

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment