Short Motivational Poem in Hindi || प्रेरणाश्रोत हिंदी कविता || बगावत

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us
Short Motivational Poem in Hindi || प्रेरणाश्रोत हिंदी कविता || बगावत

Short Motivational Poem in Hindi: क्या आप अपने जीवन में किसी भी चीज को लेकर उदास हैं? या जिंदगी ठीक नहीं चल रही.. अगर आपका जवाब हां है तो हम आपके सामने उम्मीद के कुछ चंद लाइने प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो आपको फिर से खड़ा होने में मदद करेगा। Motivational Kavita हमारे खून के उबाल को दोगुना करने में मददगार साबित होती है। हमें विश्वास है कि प्रेरणाश्रोत हिंदी कविता || बगावत नामक इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उत्साह फिर से आएगा और आप कोशिश दोगुनी रफ्तार से कर पाएंगे। आइए इस Motivational Poem in Hindi की शुरुआत करते हैं…

प्रेरणाश्रोत हिंदी कविता || बगावत

  • Motivational Kavita
  • Motivational Poem
  • Short Motivational Poem in Hindi
  • प्रेरणाश्रोत कविता
  • जीवन में उत्साह भरने वाला कविता

 

शीर्षक :- बगावत

चल हुई सवेर तू उठ जवाँ ।
पिंजरें से भर दे ये हुँकार ।
हो भले महीन सी डोर पतंग की,
तू खींच कमान! तू खींच कमान !

तेरे ही कारणवश बस अब,
जंजीर से लिपटी छुटेगी।
होगी लहु की वर्षा जब,
चंबल की घाटी सिहरेगी ।।

नापाक साजिशों की ये झील,
जो पत्थरों से टकराएगी।
वो पत्थर जब चट्टान होंगे,
तो खुद राह बदल जाएगी ।।

भयभीत बादलों की गर्जन,
जब आसमान में गूंजेगा।
तब जाके काशी की गंगा,
मथुरा में भेंट चढ़ाएगी ।।

अब चीर धरा या फाड़ गगन ।
हो अग्निमय भा जलमग्न भुवन ।
दिनकर भी भष्म होंगे इक शाम
बस तू खींच कमान! तू खींच कमान!

कवि: अनुराग

नोट: यह कविता अनुराग कुमार के द्वारा लिखी गई है जो सिवान, बिहार के निवासी हैं। फिलहाल वह दिल्ली में रहते हैं और IIT-JEE की तैयारी कर रहे हैं।

Read more: Best Motivational Books In Hindi: जिंदगी को एक नई दिशा देंगी ये मोटिवेशनल बुक्स

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment