Heartfelt breakup Poem in hindi : हिंदी Breakup कविता के इस लेख में हम आज लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा कविताएं जो एक कपल के लिए काफी उपयोगी है। इसमें हम हिंदी ब्रेकअप कविता, Painful love poem in hindi, दिल छू लेने वाली ब्रेकअप कविता, Broken Heart poem in hindi, Heart-breaking Poem in hindi, Sad love poetry in hindi पढ़ने के मिलने वाले हैं।
Heartfelt breakup Poem in hindi
दिल टूटने पर वाकई काफी दर्द होता है। ये एक ऐसा घाव है कि अगर प्यार सच्चा हो तो कभी भी ये ठीक नहीं हो सकता। ब्रेकअप से निपटने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। पर प्यार की सच्चाई इसी में है कि दूर होने के बाद भी आप उसके लिए अच्चा सोंचे तथा अच्छा करने की दुआ दें।
मेरी हसरत है तू हमेशा जवा रहे,
एक चांद तेरे दामन में खिला रहे,
तू कभी ना किसी से गिला करे
जिसपर भी तू हाथ रखे तिरा रहे,
तू खुश रहे हमेशा यूं खुद से ही
तेरी मेहनत भी तेरे से वफा करे,
चाहे उठे लाखों हाथ तुम पर जां
तू हमेशा खड़ी रहे और सफा रहे,
हम नही चाहते है इस दुनिया को
तेरा साथ यू ही जीवन भर सदा रहे
हिंदी ब्रेकअप कविता
काफी लंबे समय बाद अपने एक्स की याद आयी। यादों नें उसके साथ बिताए उसकी कुछ हसीन पलों को भी साथ लायी। पर बहुत समय ऐसा रहा है कि चीजें उतनी अच्छी नहीं रही। दिल छू लेने वाली यादों की कुछ पंक्तियां पेश है..
मैं जब आया तो,
उनका जाना हो गया!!
कब हुआ था प्यार से बातें
हम दोनों के बीच,
लगता है एक ज़माना हो गया!!
काम कर रही थी
पूछने पर कह देती है,
अब तो उनका रोज़ का
ये बहाना हो गया!!
मेरे चेहरे की मुस्कान
अब वो नहीं बन पाती,
उनका काम अब
मुझे सताना हो गया!!
Heart-breaking Poem in hindi
फिलिंग्स ऐसी चीज है जो कभी भी, किसी भी वक्त आ सकती है। अपने प्यार के लिए तो ये आना काफी स्वभाविक है। हार्टब्रेक के बाद ये काफी मुश्किल हो जाता है। वो भी तब जब आप अकेले हो जाते हैं या आपका Breakup हो जाता है, तब ये काफी बार देखने को मिलता है कि आप उस पुराने ख्यालात में चले जाते हैं।
कितनी फिलिंग्स एक साथ आती है
कुछ खुशियां तो कुछ अफसोस दे जाती है
कभी लगता है ऐसा कि कर लें इंतजार पर
सब्र ऐसा कि खुद ही दूर चली जाती है।
दूर है एक दूजे से, याद करते हैं तो
फिर भी अपना सा लगता है
तलब है कुछ बड़ा करने की
पर इंतजार अब होती ही नहीं है
तो आपको ये सारी कविताएं कैसी लगी, आप कमेंट करके हमें जरुर बताएं। इसमें हम हिंदी ब्रेकअप कविता, Painful love poem in hindi, दिल छू लेने वाली ब्रेकअप कविता, Broken Heart poem in hindi, Heart-breaking Poem in hindi, Sad love poetry in hindi को लिखा, जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेज सकते हैं। कविता, शायरी, कोट्स तथा स्टेट्स के लिए Poems wala पर बनें रहें। आप हमारी दूसरी साइट को भी विजिट कर सकते हैं: Ratingswala
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप कविता > देखने के बजाय गले मिले | Breakup Poetry Hindi
1 thought on “Heartfelt breakup Poem in hindi | हिंदी Breakup कविता”