ब्रेकअप कविता > देखने के बजाय गले मिले | Breakup Poetry Hindi

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:

Breakup Poetry Hindi : ब्रेकअप एक ऐसी सच्चाई है जो न किसी से छिपती है और ना ही किसी से छिपाई जा सकती है। ब्रेकअप (After Breakup) कभी आसान नहीं होते। आप भावनाओं और नकारात्मकता के भंवर में खुद को फंसा हुआ पाते हैं। उसकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि लोग मानने को तैयार नहीं होते कि अब रिस्ता खत्म हो चुका है। इस कविता के कवि का भी कुछ ऐसा ही हाल है। अगर आपका भी ब्रेकअप हुआ है कभी और अपनी कहानी को हमारे तक पहुंचाना चाहें तो आपका बहुत बहुत स्वागत है। तब तक ये छोटी सी कविता पढ़ लें….

ये भी पढ़ें : उमड़ते जज़्बात | Breakup poem in hindi

Breakup Kavita
Breakup Poetry Hindi | Poems Wala


आज इस पोस्ट में हम आपके लिए ब्रेकअप कविता (Breakup Poetry) लाए हैं जिसे आप उस व्यक्ति को भेज पाएं और अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें जिससे आप बेहद प्यार करते थे। अब आइए Breakup Poem in Hindi को पढ़ते हैं। हमें उम्मीद हैं की यह आपको पसंद आएगी। Hindi breakup poem को आप किसी भी सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं>>>

देखने के बजाय गले मिले | Breakup Poetry Hindi 

आने की घड़ी में उस सब्र का हश्र
हमेशा की तरह मीठा नहीं होता
गुजरते हैं वक्त उन खयालों से भी
जिनसे दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता

इरादों का वहीं पुराना किस्सा हैं 
टूटे हुए दिलों का वहीं पुराना हिस्सा है 
जब तक समझ में आए वो बातें, तब तक
नई घटना का जिक्र नए सिरे से होता है

इस बार अरसे हो गए थे मिले 
देखने के बजाय गले मिले 
कसकर ही पकड़ी थी वो मुझे 
पता नहीं पर छोड़ने के संकेत भी मिले

साथ में मूवी तो नहीं देखने थे 
कुछ चंद लम्हों को दिल में सजाने थे 
कुछ बातें अधूरी ना रह जाए 
इस कदर नौबत भी नहीं आने देने थे  

इसलिए जी भर के बोला, शायद
इतना की कभी बोला नहीं होगा 
उसके संग राह आगे की देखी
कभी सोचा नहीं था इतना दूर होगा
जमीर और उस याद के जखीरी का करेंगे क्या 
जब आप और मैं एक इंसान नही होंगे
बड़े होने का मौका देता है वक्त 
आज नहीं होंगे तो फिर कब होंगे

ज़माने की इतना फिक्र लिए घुमते हो 
कोई पूछ ले तो मुंह लिए फिरते हो 
मना करने का हक क्या सिर्फ तुम्हारा है
मैं कुछ बोल दूं तो ये नकारा है

जो नसीब में होगा वो शख्स तो मिलेगा ही 
दुआ के बाद भी मेहनत तो लगेगा ही 
हमनवा के चेहरे पर गर मुस्कान देखेगा
लायक होने के बाद भी, धोखा तो खाएगा ही 

एक बात बता दें कि हम उनमें से नहीं
जो राहों के बीच में बिखर जाते हैं
हम वो हैं जो कभी मुस्कुराएं तो 
वो याद बन कर दिलों में संवर जाते हैं …

रंजन गुप्ता 

******************

तो आपको यह कविता ‘देखने के बजाय गले मिले | Breakup Poetry Hindi’ कैसी लगी ? फिडबैक के लिए आप इसके कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट कर सकते हैं। बाकी इस तरह के कमाल के कविता, शायरी, कोट, स्टेट्स और मुक्तक के लिए POEMS WALA को सब्सक्राइब कर लें। 

यह भी पढ़ें : पास आने की ज़रूरत नहीं है | Break up poems that make you cry

मेरा कल भी किरदार वही होता | Breakup Poem for GF

हसीन समां | Sad Life Breakup Poem in Hindi

Thank You So Much For Reading This Poem. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

1 thought on “ब्रेकअप कविता > देखने के बजाय गले मिले | Breakup Poetry Hindi”

Leave a Comment