WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

मैं आजादी हूं | Hindi Poem on Importance of freedom in a woman’s life

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us:
Importance of freedom in a woman's life

Hindi Poem on Importance of freedom in a woman’s life: नारी की जिंदगी में आजादी का बहुत महत्व है क्योंकि यह उन्हें अपने जीवन में निर्णय लेने, अपनी क्षमता और प्रतिभा को विकसित करने, और समाज में समान रूप से योगदान करने की अनुमति देती है। आजादी के बाद महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा, लेकिन उनके सशक्तिकरण की गति दशकों तक धीमी रही। गरीबी व निरक्षरता महिलाओं की प्रगति में गंभीर बाधा रही हैं। इस विषय पर शगुन जी ने एक कविता लिखी है जिसका शीर्षक है ‘मैं आजादी हूं’

मैं आजादी हूं | Hindi Poem

मैं आजादी हूं
चिता नहीं सिर्फ नारी हूं
मैं आजादी हूं

खुदगर्ज हवाओं सी उड़ती फिरती
पतंग नहीं , मनमानी हूं
मैं आजादी हूं

खामोश राहों की तरह गुमराह नहीं
आसमान की तरह खलती गुमनामी हूं
मैं आजादी हूं

सबको संभालते-संभालते खुद की कद्र खो बैठी
चौखट को रंगती थी रंगों से,
पर जब आज खुद के रंग खो बैठी,
तो पता चला बेगम नहीं बेगानी हूं
मैं आजादी हूं

नर से नारी नहीं बनती,
ख्वाबों से शहजादी नहीं बनती
तलवार उठानी पड़ती है
जख्म सहने के लिए भी क्योंकि
बिना गुलामी के आजादी नहीं बनती,
पर मेहरबान है आज तो खुदा भी की
पता तो चला उल्फत नहीं खुद्दारी हूं
मैं आजादी हूं

वो मूरत पूजा की शायद कोई शमा है
पर मैं शमा नहीं सिर्फ नारी हूं
मैं आजादी हूं

पल खलते हैं इन चार दिवारी मैं
मैं सिर्फ एक खत नहीं वाणी हूं
मैं आजादी हूं

मैं आजादी हूं
चिता नहीं सिर्फ नारी हूं
मैं आजादी हूं

Shagun

उम्मीद है कि आपको Hindi Poem on Importance of freedom in a woman’s life पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: फुर्सत नहीं | Hindi Ghazal on Solitude | Shagun

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment