short love poem hindi: नमस्कार, हमारे ब्लॉग के एक नए पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी कविता जो प्यार पर आधारित है। हम रोज ऐसी ही कविता लेकर आते रहते हैं। आप चाहें तो अपनी कविता भी हमें भेज सकते हैं। अगर आपको यह कविता अच्छी लगे तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं। आइए पढ़ते हैं.
Dastan-e-Mohabbat | short love poem hindi
मंजिल-ए-दास्तां शानदार है तुम्हारी
दास्तां-ए-मोहब्बत की फरमाईश है
सुना है तुम्हारे गली में दीवानों की जमघट थी
ये राज हमें भी तो पता हो बस इतनी सी ख्वाइश है।
काफी कुछ आज के जैसा ही रहा होगा
फिसलने का डर तब भी रहा होगा
हमने तो आज किस्मत आजमाएं हैं
सच सच बताना, इसमें तुम्हारा किरदार भी तो रहा होगा।
रंजन गुप्ता
उम्मीद है कि short love poem hindi आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Love poem for her in Hindi | Mai mar raha hun
👍👍👌👌👌👌
💞💞💞💓💓💓💓💓💓💓💓
🙏🙏🙏
🙏🙏🙏