Short Hindi Romantic Poem: जिंदगी में किसी ऐसे व्यक्ति का होना काफी जरूरी हो जाता है जब आप पर इश्क का कोहराम गदर मचा रहा होता है। प्रेम में व्यक्ति खुद को भूल जाता है और उस चीज को तलाशता है जो दोनों को खुश रख सकता है। ये एक ऐसा विषय है जिसपर काफी कुछ कहा जा सकता है। खैर! डॉ. आरती जी ने प्रेम पर सुंदर कविता लिखी है। आइए पढ़ते हैं…
Short Hindi Romantic Poem
शीर्षक: मैं और तुम, तुम और मैं
मैं और तुम, तुम और मैं,
खो जाएं इस पल में,
सपनों के इस जहान में,
चमके मोती हर आँचल में।
तुम्हारी हँसी का वो जादू,
सजाए दिल का हर कोना,
हर लम्हा तेरा अपना लगे,
जैसे हो ये कोई सपना।
तुम और मैं, मैं और तुम,
संग बहें जैसे सर्द धुंध,
हाथ थामे चलें जहां,
दूरियाँ हो जाएं गुम।
खुशबू सी तुम, गीत सा मैं,
संग गूंजे ये जीवन का राग,
हर धड़कन में बसे प्यार,
जैसे चाँद संग उसका चिराग।
मैं और तुम, तुम और मैं,
बनें सितारे इस अम्बर में,
सजा दें हर रात का कोना,
संग चलें इस सफ़र में।
Dr. Arti
उम्मीद है कि आपको ‘Short Hindi Romantic Poem‘ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: बेटी का सपना | Short Hindi Poem on Daughter’s Dream