WhatsApp Channel

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Encouraging poem for students in Hindi | प्रेरणादायक कविता

By Sheelvrat

Published on:

Follow Us:
Encouraging poem for students in Hindi

Encouraging poem for students in Hindi: नमस्कार दोस्तों! Poems Wala एक और शानदार कविता के साथ उपस्थित है। हर किसी के जीवन में प्ररेणा बहुत ही जरुरी है। Motivation हमें जीवन में आगे बढ़ने में मदद पहुंचाते हैं। इसी के लिए इस बार की कविता Hindi Encouraging poem for students लाए हैं जिसे हमारे कवि Sheelvrat जी ने लिखा है। जिसका शीर्षक है- ‘कब तक यहाँ किनारे बैठे यूँ ही मुस्कराओगे’ तो चलिए शुरु करते हैं..

कब तक यहाँ किनारे बैठे यूँ ही मुस्कराओगे | Encouraging poem for students in Hindi

कब तक यहाँ किनारे बैठे यूँ ही मुस्कराओगे
दूसरों की उपलब्धियों पर तालियां बजाओगे
कब तक पथिकों को मंजिल का रास्ता बताओगे
कब तक यहाँ किनारे बैठे ज़िंदगी बिताओगे।

जब चलोगे खुद रास्ते पर तब कहीं पहुँच पाओगे
जब कर्म करोगे तब स्वप्न साकार कर पाओगे
तपोगे आग की भट्टी में कहीं, तभी हीरे सा निखरोगे
जलोगे बिना शिकन के माथे पर, तभी सोने सा चमकोगे।

जब तुम्हारे पास जीवन-दर्शन होगा
जीवन कैसा जीना है, यह पता होगा
साँसों का आना जाना क्यों, जानोगे
तब जीवन को सही अर्थों में पहचानोगे।

जितनी जल्दी जीवन-सार आत्मसात करोगे
उतनी जल्दी ज़िंदगी को आबाद करोगे
बीत गयी यूँ ही आधी उम्र किनारे पर,
जब कूदोगे दरिया में तभी पार लगोगे।

उम्मीद है कि Encouraging poem for students in Hindi आपको पसंद आई होगी। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।

Sheelvrat

नेशनल बिल्डर अवार्ड, 2024 (रोटरी क्लब, इंदौर) से सम्मानित शीलव्रत पटेरिया इंदौर, मध्य प्रदेश में कार्यरत एक शिक्षक हैं। वह एक गीतकार, प्रेरक वक्ता हैं और वह प्रवचन देते हैं, वार्ता आयोजित करते हैं। वह शील एजुकेशन एंटरप्राइज के लिए काम करते हैं। उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन-वस्तुओं से अधिक जीवन को महत्व देना चाहिए।

Leave a Comment