Hindi Judai Kavita | प्यार में जुदाई पर कविता: जब आप किसी को खूब चाहते हो तो आप प्रेमी कहलाते हो, लेकिन हर समय आप एक प्रेमी बनकर ही जीवन में आगे बढ़ें, ये जरूरी नहीं। वक्त का सितम आपको उसके बिना ही जीने को मजबूर कर देता है। तब आपके साथ यादें होती हैं जिसके साथ आप आगे बढ़ते हो। यहीं यादें आपकी सहारा बन जातीं है। इसी विषय पर हमारे कवि ने एक कविता लिखी है। इस कविता में, यहां एक चाहने वाला जानता है कि मिल नहीं सकता गुजरा वक्त लौटेगा नहीं फिर भी पुरानी यादों से ही घिरा रहना चाहता है।
गुज़रा वक्त | Hindi Judai Kavita
आज बड़ा तन्हा था बैठा,
सोचा लिख दूं फिर एक कविता ।
मन का अन्तर्द्वंद हो जिसमें,
एहसासों का रंग हो जिसमें।।
प्यार भरा हो प्रीत भरी हो,
हार मेरी और जीत तेरी हो।
मन का मेरे हाल बयां हो,
फिर से वोही शाम जवां हो।।
जब संग धड़का करते दो दिल,
अलग अलग था रहना मुश्किल ।
देखा करते थे ख्वाबों में ,
एक ही मकसद एक ही मंजिल ।।
लेकिन इश्क बड़ा है मुश्किल ,
जो डूबे वो उबर ना पाए ।
कुछ नसीब ऐसे भी होते ,
ऐसे बिगड़े संवर ना पाए ।।
खुशगवार अब शाम नहीं है ,
ख्वाब भरी अब रात नहीं है ।
दिन पर यादों का है साया,
सुबह उदासी पास खड़ी है।।
कहीं सुना था समय है मरहम ,
भर देता है जख्म पुराने ।
पर कुछ घाव पुराने होकर ,
भरते नहीं बस रिसना जानें।।
याद बड़ी ही जालिम होती ,
भूल जाओ जीना बेमकसद ।
याद करो दुश्वार हैं सांसे,
जीना और मरना इकमतलब ।।
ऐसे में बस एक भरोसा,
चंद खुशी के बीते लम्हे ।
याद रखें सब भूल ही जाएं,
और लिखें फिर एक कविता।।
एहसासों का रंग हो जिसमें।
तू और में फिर संग हों जिसमें।।
– नवीन कुमार शर्मा
उम्मीद है कि आपको ‘Hindi Judai Kavitai, प्यार में जुदाई पर कविता’ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: जरुरी था क्या | Zaroori thaa kya | Sad Breakup Poem in Hindi