One-Sided Love Poem in Hindi: यह कविता पूरी तरह से एकतरफा प्यार पर आधारित है। कैसे एक व्यक्ति एक लड़की के प्यार में पागल है लेकिन उसे उससे प्यार नहीं मिला और वह अपनी बात व्यक्त कर रहा है। आइए पढ़ते हैं वैभव द्वारा लिखी गई कविता जिसका शीर्षक है; ‘अधूरा रह गया’
अधूरा रह गया | One-Sided Love Poem in Hindi
जब लिखूं इश्क मैं,
तो नाम अपना समझ लेना,
कोई कह दे अगर तुम मेरी हो,
तो सपना समझ लेना|
ख्वाब देखता था तुम्हारे,
तुम ख्वाब बन गई,
किसी के जीने का
सबाब बन गई।
ढंग से देखा भी नहीं तुमको
और दूर हो गई तुम,
किसी के इश्क का
फितूर हो गई तुम
तू सो रही है सर रखकर किसी के कंधे पर
मैं जाग रहा हूं रातों को
तू सुना रही है गाने अपने आशिक को
मैं याद कर रहा हूं तेरी बातों को
कुछ गिनी मुलाकातें ही हुई हैं अपनी,
जब बात किया है मैने,
कुछ तारीखें भी हैं इनमे,
जिनको याद किया है मैने।
हमारा तुम्हारा ये अफसाना
अधूरा रह गया
अपनी बातों को
बताना अधूरा रह गया
फिर भी उम्मीद है मुझे
तुम आओगी ज़रूर
सीने से मुझे लगाओगी ज़रूर
कवि: वैभव
उम्मीद है कि आपको ‘अधूरा रह गया’ one sided love poem in hindi पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: कोई खरीदने आया है..| One sided love hindi poetry
Bahut achha h bhai ❤️💕🥰