Hindi Love Poem to Propose a Girl: जब हम किसी से एकतरफा प्यार करते हैं, तो हमारे दिल में यह सवाल उठता है कि क्या इसे इज़हार करना सही है या नहीं? क्या हमें अपनी भावनाओं को सामने लाना चाहिए, या फिर चुप रहकर इसे अपने दिल में ही समेटे रखना चाहिए? यह एक बहुत ही व्यक्तिगत और संवेदनशील मुद्दा है, और इसका उत्तर विभिन्न स्थितियों, रिश्तों और व्यक्तित्वों पर निर्भर करता है। आइए इसी विषय पर पढ़ते हैं प्रवीन शुक्ल की कविता अगर तुम..
नोट: हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
अगर तुम | Hindi Love Poem to Propose a Girl
अगर तुम शिक्षक बनो,
तो विद्यार्थी बनने को तैयार हूं मैं।
अगर तुम प्रेम का चेहरा बनो,
तो दर्पण बनने को तैयार हूं मैं।
अगर तुम प्रेम की परिभाषा बनो,
तो प्रेम का उद्धरण बनने को तैयार हूं मैं।
अगर तुम देह बनो ,
तो चेतना बनने को तैयार हूं मैं।
अगर तुम वृक्ष बनो ,
तो शीतल छाया बनने को तैयार हूं मैं।
अगर तुम प्रेयशी बनो,
तो प्रेमी बनने को तैयार हूं मैं।
प्रवीण शुक्ल
उम्मीद है कि आपको ‘Hindi Love Poem to Propose a Girl‘ कविता पसंद आई होगी। चाहें तो आप हमें कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। अगर आप भी अपनी कविता या रचना हमारी साइट पर पोस्ट कराना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं। यहां क्लिक करके लिंक पर जाकर गूगल फॉम को भरें और इंतजार करें। आप हमारी दूसरी साइट Ratingswala.com को भी विजिट कर सकते है। वहां, मूवी, टेक खबरों के साथ साथ उसकी रिविव पढ़ने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: पवित्र हो तुम | Romantic poem in hindi for love | वैभव