Maa par kavita | मां पर बेस्ट कविताएं | Mother’s Day 2024 Poem in Hindi: मदर्स डे, जिसे मदरिंग संडे भी कहा जाता है, इस साल Mother’s Day 2024 रविवार, 12 मई को मनाया जाएगा। ये दिन माताओं के लिए समर्पित है और उन्हें धन्यवाद देने का एक दिन है। मां को कोई परिभाषित नहीं कर पाया है और ना ही कोई कर पाएगा।
मां के सम्मान में आप अपने जीवन में जो कुछ कर सकते हैं जरुर करें। जो अपने बच्चों की परवरिश करती हैं, त्याग करती हैं और खुद को परिवार और समाज के लिए समर्पित कर देती हैं, उन माताओं के लिए आज हम मां पर कविता (Maa par kavita) लाएं है जो इस साल के मदर्स डे 2024 (Mother’s Day 2024 Poem in Hindi) पर समर्पित है।
Hindi Poem on Mother’s Day 2024
मुनव्वर राना कहते हैं कि,
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां जब भी गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे 2024!
मां पर हिंदी कविता | Maa par kavita
खुशियों का सौदागर कहें
तो तुम मां समझना
ममता का महल कहें
तो तुम मां समझना
तुम्हारा वजूद मां से ही है
ये अच्छे से समझ लेना तुम
जिसने दुनिया में लाया
मां के बिना तुम कुछ नहीं
नौ महीने रक्त से सींच कर
मां ने हमें जन्म दिया
नन्हें कदमों को सहारा देकर
सभी को चलना सिखाया
मां पर कुछ बेहतरीन पंक्तियां
इस बाहरी दुनिया से
हम सभी को मिलाया है
तुम्हारी हर गलती को
माफ कर दे, वो मां है
अब कर भी दूं गलती तो
कोई नहीं समझाता
क्या बुरा क्या भला
ये कोई नहीं सिखाता
जब पुरानी कई तस्वीरों में
कोई तस्वीर सामने आती है,
माँ तू उस तस्वीर में
जब हस्ती नजर आ आती है
मां पर सबसे अच्छी कविता
था बड़ा नाजुक सा मैं
मां है तो मुझमें एक साहस तो है
सारा जहां सुनसान लगता है
मां है तो एक अवाज तो है
ज़िन्दगी के सफ़र में
मैं गर्दिशों की धुप में
जब कोई साया नहीं मिलता
तब बहुत याद आती है मां
मदर्स डे पर दिल छू लेने वाली कविताएं
जब मेरे विफलताओं पर
सभी ने किया उपहास,
मेरी माँ ने दी मुझे सांत्वना
नही किया कभी निराश।
इसलिए तो माँ की ममता का
नही है कोई मोल
यही कारण है कि सब कहते है
माँ का प्रेम है अनमोल
उम्मीद है कि आपको Maa par kavita अच्छी लगी होगी। आप हमारी दूसरी साइट को भी विजिट कर सकते हैं: Ratingswala
ये भी पढ़ें: मेरी मातृभूमि कविता | Hindi Poem on our Motherland