upsc motivational poem in hindi : जीवन में मोटिवेशन का काफी ज्यादा योगदान रहता है खासकर तब जब एक विद्यार्थी यूपीएससी जैसे भारी भरकम एग्जाम की तैयारी कर रहा होता है। upsc उसके लिए सब कुछ होता है। इसी के लिए वो जीते हैं, रहते हैं, खाते-पीते हैं। कहने का मतलब है कि उसके लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। ऐसे में उनके लिए मोटिवेशन थोड़ा सा मददगार साबित होता है। वो बेहतर ढंग से इसकी तैयारी कर पाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी एक यूपीएससी एस्पीरेंट हैं और मोटिवेशन के लिए कुछ शब्द को अपनी नजरों में भरना चाहते हैं तो आपके लिए यह upsc motivational poem in hindi | वो भी शस्त्र उठाएंगे, काफी लाभदायक साबित होने वाला है।
upsc motivational poem in hindi | वो भी शस्त्र उठाएंगे
इस कुटिया में भी वीर पड़े है
लेकिन कुछ अभी धीर धरे है
वो भी शस्त्र उठाएंगे
धर्म के लिए वो भी बांण चलाएंगे
लेकिन पड़े है, वो मोह में
जो कि इस दुनिया में है ही नही
या कहो की ये भ्रम है
की उनके जैसा कोई नहीं
सत्य क्या है
जिस दिन तुम समझोगे
कही न कहीं तुम भी
अपनी नाक रगड़ोगे
लेकिन प्रिय याद रखना,
हुई नही है देर अभी,
अभी भी सब कुछ बाकी है
काट लिए आधी जीवन तो क्या
आधी अभी भी बाकी है
ये तो कर्म का खेल है
वक्त तो चलता रहता है
सूरज भी ढलता रहता है
लेकिन ये न भूलो तुम की
सूरज वापस पुनः निकलता है
_ रंजन गुप्ता
उम्मीद है कि आपको upsc motivational poem in hindi कविता पसंद आई होगी। हमारे दूसरे साइट को भी देखें : Ratings Wala
और पढ़ें: Inspirational Poems in Hindi | जीवन प्रेरक कविताएं | Motivational Hindi Kavita
Good