क्योंकि यह दिन वैलेंटाइन (Valentine’s Day) का दिन है। लवबर्ड्स
और कपल के लिए हैपी वैलेंटाइन डे (Happy Valentine’s Day 2024) आ गया है। वैसे तो ये त्यौहार 7 फरवरी
से शुरू होता है और पूरे हफ्ते सेलिब्रेट किया जाता है। आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ ये खत्म हो जाता है। इस दिन कपल्स अपने
पार्टनर को स्पेशल फील कराने, अपने प्यार का इजहार करते हैं और
शेरों-शायरी और कोट्स (Happy Valentine’s Day 2024 Quotes in Hindi) के जरिए अपने दिल की बात कहते हैं।
वैलेंटाइन डे (Happy Valentine’s Day
Shayari and Wishes) पर आप अपने पार्टनर को Shayari और Wishes भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं
आ रहा है कि आप कौन सी लाइन भेजें तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में 15+ वैलेंटाइन डे शायरी और विशेज लेकर आए
हैं।
Happy Valentine’s Day Wishes & shayari
Happy Valentine’s Day Shayari in Hindi
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है,
आज कर रहा हूं मैं उनसे
इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे कर रहा हूं अपने प्यार का इजहार…! Happy Valentine Day
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है..! Happy Valentine
Day
आज बस तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे,बातें तो हम खुद से भी कर लेंगेआज थोड़ा और प्यार हो जाने दे..! हैप्पी वैलेंटाइन डे
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने,जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे,और फिर कोई मीरा दिवानी बने..! Happy Valentine Day
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,तुम हां में जवाब दोगी और मैं तुम्हें चुम
लूंगाबस मेरा दिल यही चाहता है...! हैप्पी वैलेंटाइन डे
ये भी पढ़ें : Happy Valentine Day 2024 Quotes in Hindi | वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे मैसेज
Happy Valentine’s Day Wishes in Hindi
ये तो यक़ीन है मेरा जो,मेरा कभी साथ नहीं छोड़ता,ये कोई सपना नहीं जो एक,रात के बाद मेरा साथ छोड़ दे…! Happy
Valentine Day
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिएतनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिएजुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिएमुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए..! हैप्पी
वैलेंटाइन डे
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना…! Happy Valentine Day
लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए,
इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए,
पसंद आए तो बताना हमको।
हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए ..!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम…! Happy Valentine Day
ये भी पढ़ें : Latest 2023 Sad Status in Hindi | Whatsapp Status
Happy Valentine’s Day Shayari and Wishes 2024
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,मेरे
दिल की हर खुशी हो तुम,मैं होठों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल जिसके लिए वह मेरी जान हो तुम..!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
अक्सर वो मुझे पूछती हैं,क्या जिंदगी क्या मौत, मैं
खामोश रहता हूं,और दिल ही दिल में कहता हूं, तुझे पा लिया तो जिंदगी,तुझे
खो दिया तो मोत है…! Happy Valentine Day
उनकी चाल ही काफी थी,इस दिल के हो सुनाने के लिए,अब तो हद हो गई,जब से वह पांव में पायल पहनने लगी..! हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरे इश्क से मिली है,तेरे हुस्न को यह शोहरत,तेरा ज़िक्र ही कहां था,मेरी दीवानगी से पहले…! Happy
Valentine Day
खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती हैं,तेरी हर बात मुझे बहका जाती है,सांस तो बहुत वक्त लेती है आने – जाने में,हर सांस से पहले तेरी याद दिल को धड़का जाती है..!
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine’s Day Shayari and Wishes for Girlfried
Valentine’s Day wishes, Valentine’s Day Love Message In Hindi, Happy
Valentine Day 2024 shayari in Hindi with Images, Happy Valentine’s Day 2024
Hindi shayari , Wishes, Romantic shayari for
Girlfriend.. आप हमें कमेंट कर कमेंट बॉक्स में बता सकते
हैं। बाकी इसी तरह के और शानदार कोट्स पढ़ने के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर लें।
ये भी पढ़ें :
Thank You So Much For Reading This aticle. I’m waiting for your valuable comment
Fabulous 😍