Asia Cup 2023 Final | ताज का सपना > कविता | Team India

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us
Asia Cup 2023 Final | Team India Champion
Asia Cup 2023 Final

Asia Cup 2023 Final | ताज का सपना > कविता | Team India

एक दिन था, एक ख्वाब सा
एशिया कप के एक मैच सा

चारो तरफ महका मौसम था
न जाने कौन सा फुल महका था 

खिलाड़ियों की होशियारी, जज्बा था ऊंचा
फैली थी हवाओं में विजय की गाथा

स्टेडियम में उमंग था, जन-जन की आवाज़
दर्शकों का दिल, खुशियों से भरा राज़ 

टीमों का संघर्ष, हर कदम पर जूनून
चाहे जितना बड़ा हो दबाव, एक साझेदारी बुन
फाइनल के मैदान में, आए वीर शेर
महाकवि का यह खुबसुरत पल फिर

बॉल का संग्राम, वो जीत का लिया इजहार
एशिया कप का ताज उनका हुआ प्यार।

जलें चिराग यहाँ, बढ़ी टीमों की शान
ख्वाबों की ऊँचाइयों को पहुँचाया यहाँ

एशिया कप 2023, था यह महा मेला
क्रिकेट के माध्यम से दुनिया को जोड़ा सेला

जीत का जश्न, हर दिल में धड़कता है
यह ख्वाब, हर भारतीय के दिल में बसता है

चक्रव्यूह में कप्तान, वो सिर ऊंचा किया
विजय की ओर बढ़ते, दिलों में तालियाँ बजाईं

एशिया कप 2023 के फाइनल का मोमेंट
खुदा से भी बड़ा था यह प्यार और इम्ज़ार

सबका साथ, सबका विश्वास, सबका सपना
एशिया कप की ट्रॉफी, थी हमारा सपना

 ये भी पढ़ें : एकतरफा प्यार | Short poems on one-sided love

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment