ग़लत भी है पर जुर्म ही नहीं | motivational poem in hindi

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us

Motivational poems हमारे हृदय में उत्साह और प्रोत्साहन भरती है। Hindi Motivational Poem का एक अलग महत्व भी है। अगर ये ना रहे तो मनुष्य जीवन अंधकार से ही हमेशा ग्रसित रह जाएगा। इसलिए हमारे जीवन के हर एक लम्हे में मोटिवेशन (Motivation) की आवश्यकता है। Motivational Poem in Hindi के इस ब्लॉग में हमने मोटिवेशनल पोएम इन हिंदी को आपके सामने प्रस्तुत किया है जो आपको अपने जीवन में हताश होने पर motivate करेगी।  

motivational poem in hindi
motivational poem in hindi | Poems wala 

ये प्रेरणादायक कविताएं best motivational poems आपके जीवन में आनंद भरेगी और आपको सफलता की ओर अग्रसर करेगी। तो आइए देखते हैं Motivational poems in Hindi जो नीचे दी गई है-

ग़लत भी है पर जुर्म ही नहीं | motivational poem in hindi 

पीछे छिपे है चिलमन के किसी
धोखा भी है, सिर्फ सदमा ही नहीं
किस बात की पर्दादारी है?
कि राज़ भी है, पर.. सबसे छुपाते भी नहीं 

बदनामी का जानवर पालते हैं कई 
ग़लत भी है पर जुर्म ही नहीं
कैसी मज़बूरी है ये?
शर्म तो है, लेकिन… शर्मिंदा भी नहीं 

धोखा खा-खा के अब थक चुका हूं
दर्द तो है पर दवा ही नही
ये कैसी इंसानियत है?
आग तो पर आग बुझाने वाला कोई नहीं 

इश्क में जख्मी जिस्म कहां बिकते हैं
बातें तो हैं पर राहत ही नहीं
झूठ का जहर दिया जा रहा है
इस दुनिया में हमारे लायक कुछ नहीं

प्रेम तो जन्म से ही प्रणयहीन है
लेकिन ये बात हमने कभी मानी ही नहीं 
सांस की युद्ध में अब मन पराजित हो रहा है
यादें तो हैं लेकिन याद करने लायक कुछ नहीं 

:- रंजन गुप्ता 

तो ये थी मोटिवेशनल कविता ग़लत भी है पर जुर्म ही नहीं > हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गये ये प्रेरणादायक
कविताएं (
Motivational Poems in Hindi) पसंद आया होगा और इन प्रेरणादायक कविताओं ने आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में प्रोत्साहित किया होगा। आपको हमारा यह कविता कैसा लगा इसके बारे में अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएंधन्यवाद !

ये भी पढ़ें : यह राज इतने गहरे ना थे | सामाजिक कविता | Motivational Poem Hindi

FAQS: Poems wala

क्या हम इस कविता को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकतें हैं ?

जी हां, आप इस  किसी भी सोशल मीडिया चाहे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सेप कहीं पर भी
शेयर कर सकते हैं…

क्या हम भी अपनी रचना इस वेबसाइट पर प्रकाशित करवा सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल, आप भी दिए गए मेल आईडी पर अपनी रचना भेज कर प्रकाशित करवा सकते हैं…

यहां किस-किस प्रकार के Poems पढ़ने को मिलेंगे ?

यहां हर तरह के जैसे रोमांटिक, ब्रेकअप, मोटिवेशनल, लाइफस्टाइल इत्यादि के कविताएं पढ़नें को मिलेंगे।

यह वेबसाइट किसके द्वारा हैंडल किया जाता है?

इसके फाउंडर और मैनेजर का नाम रंजन कुमार गुप्ता है। वो सोशल मीडिया पर _rj_offixial  के यूजर नेम से मौजूद हैं. 

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment