Father’s Day Special: Happy Father’s Day 2023
इस जीवन मे रिश्ते तो ना–ना प्रकार के हैं पर मुश्किल मे साथ हमारे माता-पिता ही देते हैं। ये सच है कि हर रिश्ते अपने आप मे खास होते हैं लेकिन कोई इतना अटूट नहीं होता जितना कि माता-पिता का बच्चों का होता है। मां और पिता अपने बच्चे से जिस तरह का प्यार करते हैं, वह स्वार्थ और शर्तों से परे होता है। वैसे तो ये सारे रिश्ते इंसान खुद से बनाता है, लेकिन एक मां-बाप का रिश्ता ही ऐसा है जो ईश्वर बनाकर भेजता। मां अपने बच्चे पर मातृत्व लुटाकर प्यार जताती है तो वहीं पिता बच्चे की जरूरतों को पूरा करके अपना स्नेह व्यक्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: {2023} Best Muktak Ever | हिंदी में अब तक के बेस्ट मुक्तक संग्रह
Happy Father’s Day 2023, Photo: muktak kavya |
पिता के इसी प्यार, स्नेह और बलिदान को मनाने के लिए हर साल दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार ये 18 जून को मनाया जा रहा है। इस स्पेशल मौके पर अगर आप भी अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर शुभकामना संदेश देना चाहते हैं, तो यहां कुछ खास संदेश दिए जा रहे हैं। इन्हें आप पिता को व्हाट्सएप, फेसबुक पर भेज सकते हैं।
Happy Father’s Day
|
फादर्स डे के मौके पर ये है मेरी तरफ से आप सभी के लिए संदेश। आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई संदेश है तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं। इसी तरह के शानदार Poems | Quotes | Shayari | Status के लिए इसपर बनें रहें।
और पढ़ें:
- उनके हिस्से की ख़बर | Best hindi poem on life
- Latest 2023 Sad Status in Hindi | Whatsapp Status
- 50+ Heart Touching Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
- Love Shayari in Hindi | मोहब्बत शायरी {2023}
Thank You So Much For Reading This Poem. I’m waiting for your valuable comment