Father’s Day Special: पिताजी पर कविता

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us

Father’s Day Special: Happy Father’s Day 2023

इस जीवन मे रिश्ते तो नाना प्रकार के हैं पर मुश्किल मे साथ हमारे माता-पिता ही देते हैं। ये सच है कि हर रिश्ते अपने आप मे खास होते हैं लेकिन कोई इतना अटूट नहीं होता जितना कि माता-पिता का बच्चों का होता है। मां और पिता अपने बच्चे से जिस तरह का प्यार करते हैंवह स्वार्थ और शर्तों से परे होता है। वैसे तो ये सारे रिश्ते इंसान खुद से बनाता हैलेकिन एक मां-बाप का रिश्ता ही ऐसा है जो ईश्वर बनाकर भेजता। मां अपने बच्चे पर मातृत्व लुटाकर प्यार जताती है तो वहीं पिता बच्चे की जरूरतों को पूरा करके अपना स्नेह व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें: {2023} Best Muktak Ever | हिंदी में अब तक के बेस्ट मुक्तक संग्रह

Happy Father's Day 2023
Happy Father’s Day 2023, Photo: muktak kavya

पिता के इसी प्यारस्नेह और बलिदान को मनाने के लिए हर साल दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार ये 18 जून को मनाया जा रहा है। इस स्पेशल मौके पर अगर आप भी अपने पिता को फादर्स डे के मौके पर शुभकामना संदेश देना चाहते हैंतो यहां कुछ खास संदेश दिए जा रहे हैं। इन्हें आप पिता को व्हाट्सएपफेसबुक पर भेज सकते हैं


मुश्किल-ए-जमीं पर हैसियत क्या किसी की

दोगली समाज में जी पाए, यही काफी है

गतिशील है पढ़ाई तुम्हारी जिन्दगी की

भीड़ मे तुम चल पा रहे हो, यही काफी है

 

कईयों की फितरत होती है फिजूल मे कोसना

छांव मे रहकर धुप को गाली देना

सांसो का खर्चा तो पुछो अपने मां-बाप से

एक मिनट मे तुम्हारी सब हेकड़ी निकल जाएगी

 

तरफदारी नही कर पाओगे सभी जगह खुद की

यही तक इस शिकायत को ना समझो

फ़क़त अगर साया ना रहे तुमपर मां-बाप की

किस्सा तो होगा पर तुम्हीं तक सिमट कर रह जाएगी

 

जिन्हें आंधियों की परवाह नही है वो निडर नही

दूसरे (पापा) के मकां मे सुकून से रहते हो

एक आशियाना खुद के भी तो खड़े करो

फिर बातें हवा मे नही, एक-एक ईंट को छुकर जाएगी

 

परवाह ज़माने की करो या खुद के अरमानों की

दोनों जगह भुक्तभोगी आप ही होंगे

तब ना कोई शिकायत होगी ना ही बहाने

मेहनत करो फिर तुम्हारी कीमत आंकी जाएगी

  

जगह-जगह पर साज़िशों के शिकार हुए हो, पता है

मन की दरारों मे उस घाव को भरे हो, ये भी पता है

अच्छे बूरे यादों के सहारे अपना मोर्चा संभाले रखो, Bcoz

तन्हाई के तंगी मे, रास्ते भी तुम्हारा साथ छोड़ जाएंगी

Happy Father’s Day

Happy Father's Day 2023
Happy Father’s Day 2023, Photo: muktak kavya


फादर्स डे के मौके पर ये है मेरी तरफ से आप सभी के लिए संदेश। आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास भी कोई संदेश है तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते हैं। इसी तरह के शानदार Poems | Quotes | Shayari | Status के लिए इसपर बनें रहें।

और पढ़ें


Thank You So Much For Reading This Poem. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment