Heart Touching Love Quotes in Hindi
अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते है और उसे Heart Touching Love Quotes in Hindi भेजना चाहते है, तो यहाँ है best love quotes का पूरा कलेक्शन। अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को ये कोट्स जरूर शेयर करें उसके दिल को छू जायेंगे। हमने 50 से ज्यादा टॉप दिल को छूने वाले कोट्स को आपके लिए यहां लाया है ।
Top Love Quotes in Hindi
सारे तारे तुम्हारी आँखों के इशारों पर, इर्द गिर्द घूमते है,
समेटे हुए तेरी बिखरी यादों के परचे, हम बांटते हैं
मैं उस शख्स की तलाश में नहीं हूँ जिसके साथ रहा जाए,
मैं तो उस प्यार की तलाश में हूँ जिसके बगेर रहा न जाए
किसी अंधेरे स्याह कमरे में ज़िन्दगी ग़ुम होने वाली थी,
फिर तुमने दस्तक दी और सब ठीक हो गया
गैरों से बेरुखी बरदाश्त भी कर लें, मगर क्या करें
वो कहते हैं न कि अपनों से रूसवाई सही नहीं जाती
तुम अजनबी ही रहो तो अच्छा हैं,अपनेपन की उम्मीद अपनों से अब यें दिल नहीं रखता
- चल बता, कितने दोस्त हैं तेरे | Hindi Poems On Love
- अगर उनसे मोहब्बत न होती गुलाब जैसे | love poetry in hindi
Sad love quotes in hindi
ख़त में उनको प्यार के, दो बोल क्या हमने लिख भेजे,बस इतनी सी बात पे हम, सारी दुनिया मे बदनाम रहे
भीड़ में दुनिया की अब तक, यूँ ही हम गुमनाम रहे,वो खिलती सुनहरी सुबह रहीं, हम एक ढलती शाम रहे
उन्हें पता नहीं मग़र ये भी, उतना ही सच-सच है यारों
मुझसे जुड़कर मेरी तरह, चर्चे उनके भी शहर में आम रहे
ज़िक्र तो हर अल्फ़ाज़ मे किया करता हूँ, फुसलाता नही हूँतुम्हें झूठी तस्सली देकर मै भी तुम्हारी यादों में जिंदगी जिया करता हूँ
जिस शाम बरसात होगी, वदन भीगा होगा
रोम-रोम मे तेरी याद होगी अहसास होठों पर देखा जाएगा
तू कहे तो तेरे पास अपने यहां की बारिश भेज दूं
चाह कर भी रूके ना, बारिश के साथ अपनी वाली कहानी भेज दूं
मैं भेज दूं तेज़ हवा का झोंका, जो तुम्हारी बालों को लहरा जाए
हो सौंधी सौंधी खुशबू बारिश में, तुम्हारे जिस्मों को महका जाए
दो क़दम भी आ ना सके, रस्मे मोहब्बत निभा ना सकेइतनी भी क्या मज़बूरी थी, हमे देख तुम मुस्कुरा ना सके
यह भी देखें →
- तुम कांटों का ध्यान रखोगी.. | Long Distance Relationship Poem hindi
- ये रूह हवाओं में मिल जाएगा | Best Fantasy hindi Poems
Romantic Love Quotes in Hindi
अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है और उसकी याद आते ही आपके दिल में हलचल होने लगती है। इसलिए जब भी आपको अपने प्यार की याद सताये ये Best love quotes in Hindi को अपना whatsapp status लगाए।
Muktak Kavya |
वो बस अपनी बेगुनाही कि गवाही करता है
कत्ल कर मेरा मुझसे ही दुहाई करता है
खारा पानी ला देतीं जो आंँखो में, चलो यादें वो पुरानी लिखें
फिर भी था बहुत कुछ अनकहा सा, चलो वो कच्ची जवानी लिखें
आजकल नजरों से ही पहचान लिया करते है,
परेशानी तुम्हारी चेहरे से, दर्द जान लिया करते है
सच से वाकिफ है खुदा, फैसला सभी के हित मे होगा
ना if ना but , वो सबको मंजूर होगा
तुझे पाना महज एक ख्वाब हो गया है, ये ख्वाब मैं खोना नहीं चाहता
मैं तेरा था…! मैं तेरा हूँ…! किसी और का मैं होना नहीं चाहता
पहले वो आदत लगाते हैं, फिर दूर चले जाते हैं,
कभी पलट के पूछे सवाल जो हम, झूठी तसल्ली दे मुस्कुरा जाते है
यह भी पढ़े→
Best Hindi Love Quotes
असर कुछ युंह रहा, मुझे तेरी दवा का
तबीयत तो ठीक रही, चढता रहा नशा सा
बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा
सीने से लगाकर ये कसर दूर करदो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये, हमे इतना मजबूर कर दो
यह उत्सुकता भी मेरी भरती नहीं,
क्या छुपाए बैठी है झुलफों के पीछे,
के यह आरजू भी तेरी, तस्वीर पूरी करती नहीं
हकीकत से परेशान हो, ना ख्यालो पर लगाम है
ना खुद को खुश कर पाते हो
मिली चंद खुशियो पर इतना क्यों इतराते हो ?
यह भी पढ़ें→
- अगर शोर और खामोशी एक हो जाएं | best poem on life in hindi
- रास्तों की दिलकशी | best motivational lines
लव कोट्स हिंदी में
प्यार में एक दूसरे को समझना, समझाना बहुत जरुरी है। अगर आपका पार्टनर रूठ गया है और उसे मनाना चाहते हैं तो आप यहां दिए गए कोट्स भेज कर देखिए। शायद मान जाए।
एफबी, ट्विटर, वॉट्स्ऐप वाले, बनावटी इस दौर में भी,
चिट्ठी पत्री वाले जज्बातों का, मधुर एहसास लिखा हमने
आज कल के लोग तो खामोश रहकर
भी कड़वा जवाब दिया करते है
ओ मीत मेरे तू संग ले जा, सब सपने सब झूठी रस्मे
अगर कुछ ला सकता है तो मोहब्बत ला
हक़ है तुम्हें गुस्सा करने का मुझ पे,
पर नाराजगी में ये मत भूल जाना कि
बहुत प्यार करते है हम तुमसे
मेरा प्रेम गया, मनमीत गया,
मैं हार गया, जग जीत गया
Thank You So Much For Reading This quotes. I’m waiting for your valuable comment
किसी अंधेरे स्याह कमरे में ज़िन्दगी ग़ुम होने वाली थी,
फिर तुमने दस्तक दी और सब ठीक हो गया……superb line