best poem on life in hindi – Poems wala |
best poem on life in hindi
अगर शोर और खामोशी एक हों
कठिन
सुलझे हुए इरादों को
अब कठिन न बनाओ
दौड़ रही इन सांसों में
दूसरा जिस्म न बनाओ
अकेला
करके कोशिश कई बार
हमने भी देखा, समझा है
चल रही उस भीड़ में अक्सर
खुद को अकेला देखा है
हकीकत
हकीकत सी इन विचारों में
अब ड्रीम सा कोई चीज नहीं
शोर और खामोशी एक हों
ऐसा कभी दिखा नहीं
उदास
रोज रोज आप खुश रहें
ये पाक कला की खूबी नहीं
जब आप उदास हों, उसमें
शांत रहना कोई आसान नहीं
रंजन गुप्ता
ये भी पढ़ें : वे हमारे नहीं सुनते | Hindi Poems about life
Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment