Best hindi poetry on life
उनके हिस्से की ख़बर
अब पुरानी होती जा रही
ये वक्त, धीरे–धीरे
बेवक्त होती जा रही
मन में कष्ट, आंखों में नमी
दिल को भिगोती जा रही
दिल में दर्द इस दूरी की
हर क्षण ये याद दिलाती रही
इस कदर ये सफर काटना
मुश्किल सा लगता है
उम्मीदे जो आँखो में भरी हैं
एकाक़ीपन का एहसास दिलाती रहीं
सपनों मे पलको के पहरे जो लगते रहे
आँखो की रौशनी उसे विचलित करती रही
@ रंजन गुप्ता
word meaning
एकाक़ीपन loneliness
विचलित distracted
ये भी पढ़ें : बादलों से शिकायत | Poem on nature in hindi
Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment