ये रूह हवाओं में मिल जाएगा | Best Fantasy hindi Poems

By Ranjan Gupta

Published on:

Follow Us
Best Fantasy Poems
Best Fantasy hindi Poems – Poems wala 

Best Fantasy hindi Poems

बातें करो ये रास्ता कट जाएगा
कितनी भी दूरी हो एक दिन मिट जाएगा
तुम्हारे दरम्यान एक बात सोचा है
तुम हाथ दो फिर ये नादान कह पाएगा

तुम साथ चलने को राज़ी तो हो
आगे का रास्ता मैं ख़ुद लिख दूंगा
कसक है अगर तुम्हारे दिल में 
तुम हौसला रखो मैं ठीक कर दूंगा

कुछ बातें मेरे समझ से परे है
वक्त दो शायद मैं समझ जाऊंगा
कुछ कहना है तुम्हें तो अभी कह डालो 
बाद में फिर मैं संभल नहीं पाऊंगा

देखी है किस्सों की कई झलकियां
तुम केवल आवाज़ दो मैं चला आऊंगा
टूटे हुए जितने भी अरमान हैं तुम्हारे
उम्मीद तो जताओ मैं एक दिन जोड़ दूंगा

कुछ चीज़ो का मलाल है मुझे 
सोचना बंद कर दूं तो वो भी ठहर जाएगा
कुछ भी स्थाई नहीं होता 
आज नहीं तो कल ये भी गुज़र जाएगा

तुम बिन चैन शायद लौट ना पाए
वो दीदार तब आखिरी बन जाएगा
ज़िंदगी सहम कर बीते उससे पहले ही 
ये रूह हवाओं में मिल जाएगा
 
~रंजन गुप्ता 

Thank You So Much For Reading This poem. I’m waiting for your valuable comment

Ranjan Gupta

मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं। कविताएं मेरे शौक का एक हिस्सा है जिसे मैनें 2019 में शुरुआत की थी। अब यह उससे काफी बढ़कर है। आपका सहयोग हमें हमेशा मजबूती देता आया है। गुजारिश है कि इसे बनाए रखे।

Leave a Comment